Bettiah DEO Rajnikant Praveen: 2 करोड़ कैश, बोरी भर सोना-चांदी, कौन है नोटों के बिस्तर पर सोने वाले DEO रजनीकांत प्रवीण, शिक्षा विभाग ने किया ससपेंड

Bettiah DEO Rajnikant Praveen: बिहार के बेतिया में विजिलेंस टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में उनके पास से 2 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा उनके पास से करोड़ों के सोने चांदी भी मिले हैं. वहीँ अब करोड़पति जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रजनीकांत प्रवीण को सस्पेंड कर दिया है. ‘
जिला शिक्षा पदाधिकारी सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक़, रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक सम्पति, गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार का मामला है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने बिहार राज्यपाल के आदेश से जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण को निलंबित कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने आदेश जारी किया गया है.
जिसके अनुसार, “23 जनवरी को विशेष निगरानी इकाई, पटना द्वारा रजनीकान्त प्रवीण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण (बेतिया) के आवास एवं अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी है। प्रारंभिक सूचना अनुसार लगभग 02 करोड़ से अधिक नगद राशि एवं अचल सम्पत्ति प्राप्त होने की सूचना है एवं अद्यतन छापेमारी जारी है. यह आय से अधिक सम्पति, गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार का मामला है. उक्त आरोपी के लिए प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णियाँ प्रमंडल, पूर्णियाँ निर्धारित किया जाता है. निलंबन अवधि में इन्हें अनुमान्य जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा जिसका भुगतान इनके निर्धारित मुख्यालय से किया जायेगा. उक्त के संबंध में सरकार ने संकल्प लिया है कि प्रवीण के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत विभागीय कार्यवाही अलग से प्रारंभ की जाएगी.
23 जनवरी को हुई थी छापेमारी
बता दें, 23 जनवरी को विजिलेंस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंत विहार मोहल्ले में स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की थी. विजिलेंस की टीम ने एक साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के दरभंगा, समस्तीपुर समेत कई ठिकानों पर रेड मारी है. समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित उनके ससुराल ठाकुर सदन में उनकी सास निर्मला शर्मा के आवास पर सुबह से विजिलेंस की टीम छापेमारी की गयी. इस दौरान तलाशी में 2 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद किया गया. नकद रुपये रजनीकांत के बेड से बरामद किए गए हैं. इसी बेड पर रजनीकांत सोता था. छापेमारी में मिले पैसों को गिनने के लिए विजिलेंस टीम को मशीनें मंगवानी पड़ी. 2 करोड़ की संपत्ति के अलावा चल एवं अचल संपत्ति के कागजात और बोरी भर के सोने चांदी भी बरामद किए गए हैं. अलग अलग बैंकों में रजनीकांत प्रवीण तथा उनकी पत्नी के नाम से लॉकर 10 बैंक खाता एवं बैंक एफ डी में निवेश का पता चला है. वहीँ उनकी पत्नी डॉ. सुषमा कुमारी दरभंगा में बिरला ओपन माइंड स्कूल की फ्रेंचाइजी चलाती हैं. पहले वे संविदा शिक्षिका थीं, लेकिन बाद में नौकरी छोड़कर स्कूल की निदेशक बनीं.
कौन है रजनीकांत प्रवीण
बता दें, रजनी कांत प्रवीण बिहार शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं. वे 2005 से सेवा में है. उन्होंने दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा पदाधिकारी के रूप में काम किया है. पिछले तीन साल से वे बेतिया में पदस्थापित हैं. रजनीकांत प्रवीण मूल रूप से नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड स्थित पोखरपुर गांव के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी सुषमा कुमारी शहर के काशीपुर स्थित तिरहुत अकैडमी में कार्यरत थीं. जो वर्तमान में दरभंगा मेंबिरला ओपन माइंड स्कूल की फ्रेंचाइजी चलाती हैं. उनके पिता राधिका रमण शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जबकि उनके छोटे भाई कुंदन कुमार वर्तमान में बिहार में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीँ उनकी सास बहादुरपुर मिडिल स्कूल से एचएम के पद से सेवानिवृत हो चुकी है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ कई बार विजिलेंस से शिकायत की गयी थी. उनपर स्कूलों में बेंच, डेस्क और समरसेबल पाइप लगाने के काम में भी गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं. डेक्स-बेंच खरीद मामले में भी उन्होंने काफी घोटाला किया था. इसके अलावा उनपर शिक्षकों के शोषण का भी आरोप है. इसी बीच विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. डीईओ के बिजनेस की जांच भी चल रही है. फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है.