Bemetara Accident News: तीन की मौत, होली मनाने जा रहे परिवार की कार नहर में पलटी, 11 लोग थे सवार, 8 घायल…

Bemetara Accident News: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। वहीं, आठ लोग इस हादसे में घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कवर्धा से एक परिवार के 11 लोग कार में सवार होकर गांव जाने निकले थे। इसी दौरान बेमेतरा एनएच 30 के उमरिया गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
दुर्घटना में दुखद बात ये रही कि एक ही परिवार के तीन बच्चे की जान चले मौके पर ही चले गई। ग्रामीणों ने अन्य घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि सभी लोग होली मनाने के लिए निकले थे। इसी बीच ये हादसा हो गया।
इस हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में मातम पसरा हुआ है। वहीं, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।