BCCI अध्यक्ष गांगुली ने विराट और रोहित से मुलाकात की,धौनी के संन्यास पर की बात

BCCI अध्यक्ष गांगुली ने विराट और रोहित से मुलाकात की,धौनी के संन्यास पर की बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली और नए सचिव जय शाह ने गुरुवार को चयनसमिति की बैठक से इतर यहां कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से मुलाकात की। पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हिटमैन रोहित और रन मशीन विराट से भारतीय क्रिकेट टीम की आगे की योजनाओं पर चर्चा की।

यह भी पता चला है कि सौरव गांगुली, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच हुई इस मुलाकात में महेंद्र सिंह धौनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य पर भी चर्चा की गई। इस मीटिंग में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी शामिल थे। हालांकि, सौरव गांगुली से लेकर एमएसके प्रसाद और विराट से लेकर रोहित शर्मा ने इस बैठक को लेकर चुप्पी साधे रखी।

सचिव जय शाह ने बुलाई थी बैठक

बीसीसीआइ से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह, कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा से मिलना चाहते थे। भारतीय टीम की आगामी योजनाओं को लेकर कुछ चर्चा हुई। अध्यक्ष गांगुली ने कुछ सुझाव दिए। जय शाह ने बोर्ड अध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक बुलाई थी। बीसीसीआइ ने बैठक की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है।

View image on Twitter
बीसीसीआइ ने फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, “सीनियर चयनसमिति की दोपहर बाद बैठक में सभी के चेहरों पर खिली मुस्कान। बैठक में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट टीम घोषित की गई।” विराट कोहली मीटिंग से पहले एक इवेंट में इस बात का जिक्र कर चुके थे कि वे गांगुली से मिलने वाले हैं। गांगुली क्रिकेट को समझते हैं वे हमें भी समझेंगे।

शास्त्री नहीं थे मीटिंग का हिस्सा

इस बैठक हिस्सा टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री नहीं थे। लेकिन, यह तय है कि सौरव गांगुली अगले महीने ईडन गार्डेंस के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोच शास्त्री से बात करेंगे। बता दें कि रवि शास्त्री और गांगुली के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं, लेकिन गांगुली बतौर बोर्ड अध्यक्ष विवादों से बचकर भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयों पर ले जाने के इरादे से काम करने वाले हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share