बिहारीगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी ब्रांच का शुभारंभ

बिहारीगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी ब्रांच का शुभारंभ

सहारनपुर। बिहारीगढ़ के देहरादून हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी ब्रांच का विधिवत शुभारंभ हो गया है शाखा प्रबंधक अरुण द्विवेदी ने रिबन काटकर मिनी ब्रांच का उद्घाटन किया ।
बैंक ऑफ बड़ौदा के सुंदरपुर शाखा प्रबंधक अरूण द्विवेदी ने बताया कि बिहारीगढ़ कस्बे में आस-पास के गांवो के लोगों का बैंक के जरिए लेन-देन बढ़ाया जाएगा, मिनी ब्रांच में किसी भी बैंक से कोई भी व्यक्ति अपना लेन-देन आसानी से कर सकेगा, सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में खाता धारक भारत सरकार की अटल पेंशन योजना से कनेक्ट हो जाएगा भारत सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओ में बैंक का सहयोग बहुत बड़ा होता है हमारा प्रयास रहेगा कि बिहारीगढ़ स्थित इस मिनी ब्रांच में पहुंचने वाला हर ग्राहक सुविधा प्राप्त कर सकें।
उपशाखा प्रबंधक रोहित कुमार रोहिला* ने लोगों लोगों को बताया कि बिहारीगढ़ में मिनी ब्रांच खोलने का उद्देश्य लोगों को सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास रहेगा, शाखा पार्टनर “सुमित काम्बोज” बहुत ही कर्मठ एवं इमानदार व्यक्ति है काफी सोच विचार करने के बाद ही बैंक ऑफ बड़ौदा के उच्च अधिकारियों ने सुमित काम्बोज को मिनी ब्रांच की जिम्मेदारी सौपी है, इस शाखा पर पहुंचने वाला ग्राहक हर तरह की बैंक सेवा प्राप्त कर गर्व महसूस करेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा पार्टनर सुमित कंबोज ने लोगों को भरोसा दिया कि वह बैंक टाइम के पहले और बाद में भी अपने हर ग्राहक को बैंक सुविधा बिना किसी शुल्क के बिना उपलब्ध कराएंगे, बिहारीगढ़ स्थित एक ब्रांच का जिक्र करते हुए उपभोक्ता त्रिलोकचंद राठौर में कहा कि हमें बड़ी खुशी हुई है कि आज बिहारीगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े बैंक ने लोगों की सेवा के लिए मिनी ब्रांच खोलकर बैंक सेवा मुहैया कराने की कोशिश की है इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रवेश काम्बोज, अशोक राठौर, लवली आहुजा, अनवेश काम्बोज, नमन खुराना, अरविंद कुमार, मुकेश मित्तल, विजय कुमार, मधुसूदन, सतीज कुमार बिष्ट, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि अनेक लोग मोजूद धे।
रिपोर्ट – रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share