Bareilly Crime News: प्यार में बाधा बन रही थी ढाई साल की बेटी, मां ने दे दी खौफनाक मौत, फिर लाश को…

Bareilly Crime News: प्यार में बाधा बन रही थी ढाई साल की बेटी, मां ने दे दी खौफनाक मौत, फिर लाश को…

Bareilly Crime News: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपनी ही ढाई साल की बेटी को जान से मार दिया. बच्ची का दोष बस इतना था कि वो मां के अवैध सम्बन्ध में बाधा बन रहा थी.

माँ ने अपनी ढाई साल की बेटी की ली जान

मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र है. महिला ने अपनी ढाई साल की बेटी को छत से फेंककर मार डाला. जिसके बाद बच्ची की मौत को घटना बता कर अस्पताल ले गई. जहाँ डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित किया. मामले का खुलासा घटना के 5 दिन बाद हुआ. पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

क्या है मामला

दरअसल, आरोपी महिला अनम और उसका पति मुर्शीद अपने दो बेटे और ढाई साल की एक बेटी के साथ सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसा खेड़ा में किराए के मकान में रहते हैं. 21 नवंबर को लगभग 12:15 बजे अनम ने बेटी अमानूर को छत से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद बच्ची के शव को दफना दिया. वहीँ पति को हादसा बता कर घटना के दुसरे ही दिन अपने मायके चली गई.

पत्नी पर केस दर्ज

बच्ची की मौत को लेकर मुर्शीद को अपनी पत्नी पर शक हुआ. घटना के 5 दिन बाद मुर्शीद को आस पास के लोगों से पता चला कि महिला ने ही बच्ची को मारा है. जिसके बाद उसने घर के पास लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया जिसमें महिला की यह शर्मनाक घटना कैद थी. मामले को खुलासा होने के बाद पति थाने पंहुचा और पुलिस को पूरी घटना बताई. पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या करने और सबूत मिटाने के तहत 103(1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

अवैध सम्बन्ध छिपाने के लिए की ह्त्या

घटना को लेकर महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी का चक्कर किसी और युवक से चल रहा था. जिसे लेकर आरोपी और पती में आए दिन कहा सुनी होता रहती थी. वही बच्ची घर पर आने जाने वाले लोगों के बारे में अपने पापा को बता देती थी. इसके चलते बच्ची आशिकी में बाधा बन गई थी. जिसके बाद महिला ने इस घटना को अंजाम दिया.

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

मामले की जानकारी देते हुए बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. महिला से बच्ची की हत्या करने और सबूत मिटाने को लेकर पूछताछ जारी है. वहीं डीएम की अनुमति मिलने के बाद बच्ची के शव को निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share