Barabanki News: नाबालिग संग कांड, खतना करवाकर कराया धर्म परिवर्तन, रेस्टोरेंट मालिक ने नौकरी का लालच देकर बनाया हिन्दू से मुस्लिम

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ होटल मालिक ने अपने ही होटल में काम कर रहे एक 15 साल के नाबालिग का जबरन धर्म परिवर्तन करा कर हिन्हु से मुस्लिम बना दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घटना बाराबंकी के एक रेस्टोरेंट की है. रेस्टोरेंट का नाम अफीका रेस्टोरेंट है. रेस्टोरेंट के मालिक ने 15 साल के दलित नाबालिग लड़के का धर्म परिवर्तन करा दिया. मालिक ने पहले ऑपरेशन करवा कर लड़के का खतना करवाया और फिर उसे नूर मोहम्मद नाम दे कर मुस्लिम बना दिया. इस पुरे घटना की जानकारी रेस्टोरेंट में खाना खाने आए बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत को हुई. जिसके बाद उन्होंने बाराबंकी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा कर मामले पर सक्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने इस पुरे मामले का संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश धर्म संपरिवर्तन अधिनियम और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी मुर्शिद, उसके पिता रियासत अली को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी मुख्य अफ़ीका रेस्टोरेंट का मालिक अभी फरार है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी और मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, नाबालिग लड़के का नाम किशोर है. जो आजमगढ़ का रहने वाला है. किशोर को करीब दो साल पहले बाराबंकी में कबाड़ का काम करने वाले उसके एक दोस्त मुर्शिद और पिता रियासत अली नौकरी का लालच देकर साथ लाए थे. जिसके बाद दोनो ने उसे अपने साथ कुछ दिन रखा और फिर बाद में एक बाराबंकी के अफीका रेस्टोरेंट में काम पर लगवा कर छोड़ दिया.






