Bangladesh Chinmoy Krishna Das: सुनवाई से पहले चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती, अब 2 जनवरी को होगी सुनवाई

बांग्लादेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. गिरफ्तार किए गए हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की ओर से लड़ाई लड़ रहे वकील रमन राय पर हमला हुआ है. इस बात की जानकारी इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है.
जानकारी के मुताबिक़, आज यानी 3 दिसंबर को बांगलादेश के चिन्मय कृष्ण दास मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी थी. चिन्मय कृष्ण दास के पक्ष से वकील रमन रॉय कोर्ट में पेश होने वाले थे. लेकिन पेशी के ठीक पहले ही वकील रमन रॉय पर हमला किया गया. हमले से रमन रॉय बुरी तरह घायल हो गए हैं. वकील रमन रॉय की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. उन्हे ICU में भर्ती कराया गया है.
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वकील रमन राय की फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, “कृपया अधिवक्ता रामेन रॉय के लिए प्रार्थना करें. उनका एकमात्र ‘कसूर’ चिन्मय कृष्ण प्रभु का अदालत में बचाव करना था. इस्लामवादियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वह आईसीयू में भर्ती हैं और अपनी जान के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
इस घटना से बड़ा झटका लगा है. सुनवाई के दौरान चिन्मय कृष्ण दास का पक्ष रखने के लिए कोई भी वकील हाजिर नहीं हुआ. जिससे आज सुनवाई नहीं हुई और कोर्ट ने उनकी सुनवाई 2 जनवरी तक टाल दी है. बता दें चिन्मय कृष्ण दास प्रभु बांग्लादेश में इस्कॉन के पुजारी और पूर्व नेता है. जिन्हे पिछले महीने ही रंगपुर में हिंदू समुदाय के समर्थन में विरोध प्रदर्शन के दौरान ढाका में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद 26 नवंबर को भी ढाका की एक अदालत ने चिन्मय कृष्ण दास के जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद आज इसकी फिर सुनवाई होनी थी. जो अब टाल दी गई.