Balrampur News: शिक्षक और पंचायत सचिव सस्पेंड, मतदाता सूची तैयार करने में लापरवाही…

Balrampur बलरामपुर। मतदाता सूची बनाने के कार्य मे लापरवाही बरतने वाले शिक्षक और पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर अपर कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं।
रामानुजगंज के एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत सिलाजु के पंचायत आम निर्वाचन 2024–25 हेतु तैयार मतदाता सूची में बुद्धदेव सिंह पंचायत सचिव सिलाजु जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के द्वारा वार्ड क्रमांक 10 से 14 कुल 5 वार्डों के मतदाता सूची में गड़बड़ी किया जाना व कार्य के प्रति लापरवाही बरतना पाया गया। जिसके चलते उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण 1965 के नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय एसडीएम रामानुजगंज कार्यालय नियत किया गया है।
उनके अलावा माध्यमिक शाला सिलाजु विकासखंड रामचंद्रपुर के शिक्षक रामलाल चौरे के द्वारा भी मतदाता सूची बनाने में लापरवाही बरती गई। जिसके चलते एसडीएम रामानुजगंज के प्रतिवेदन पर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के द्वारा शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय नियत किया गया है।

