Balrampur News: PG की छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाए छेड़खानी के आरोप, बोली – अश्लील इशारे किया, और फिर…

Balrampur News: PG की छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाए छेड़खानी के आरोप, बोली – अश्लील इशारे किया, और फिर…

Balrampur News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बार फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शासकीय लरंगसाय कॉलेज के प्राचार्य पर छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार और गंदे इशारे करने का आरोप है. इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

प्राचार्य पर छेड़खानी का आरोप  

जानकारी के मुताबिक़, घटना शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय, रामानुजगंज की है. 19 वर्षीय पीड़ित छात्रा ने प्राचार्य रामभजन सोनवानी के खिलाफ रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 75(3) और 79 के तहत केस दर्ज किया है. छात्रा ने प्राचार्य  पर अभद्र व्यवहार और गंदे इशारे करने का आरोप लगाया है. 

छात्रा को किये गंदे इशारे 

छात्रा ने शिकायत में बताया 12 अगस्त, दोपहर करीब 3.30 बजे वह हस्ताक्षर के लिए एक आवेदन लेकर प्रभारी प्राचार्य डॉ रामभजन सोनवानी के कक्ष में गयी थी. उसके साथ उसकी एक सहेली भी थी. उसने प्राचार्य से हस्ताक्षर के लिए कहा. इस दौरान प्राचार्य उसे गन्दी तरह देखने लगा. इतना ही उसे गंदे इशारे भी किये. जब छात्रा ने टोका तो प्राचार्य रामभजन सोनवानी ने उसे काम के बदले घर आने को कहा. 

प्राचार्य इस करतूत से वो बुरी तरह डर गयी. वो मानसिक रूप से परेशान हो गयी थी. जिसके बाद उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया. वही अब इस मामले में उसने शिकायत दर्ज कराई है . रामानुजगंज एसडीओपी याकूब मेमन ने बताया कि प्राचार्य रामभजन सोनवानी के खिलाड़ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. 

बता दें, रामभजन सोनवानी पर पहले से कई  केस दर्ज है, पहले भी छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लग चूका है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share