Balrampur News: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने जमीन पर लेटकर मचाया हंगामा, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, जमीन पर लेटा है सुशासन

Balrampur News: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने जमीन पर लेटकर मचाया हंगामा, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, जमीन पर लेटा है सुशासन

Balrampur News: बलरामपुर। कहावत है,सैंया भय कोतवाल तो डर काहे का। यहां कुछ उलटा हो गया। पुलिस ने जब शराबियों पर सख्ती बरतनी शुरू की तब सत्ताधारी दल भाजपा के एक नेताजी आए और आव देखा ना ताव,सीधे सड़क पर लेट गए और तमाशा करने लगे। दरअसल पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। दुर्घटना से बचने चेतावनी भी दे रही थी। इसी वक्त नेताजी पहुंचे और हंगामा मचाने लगे। उनकी पोल सोशल मीडिया में खुल रही है। वायरल वीडियो में वे जमीन पर लेटे दिखाई दे रहे हैं

जिले में यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर इनकी नजर कुछ ज्यादा ही है। शराब पीने वाले अपने अलावा विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को भी अपने चपेट में ले लेते थे। खुद के अलावा राहगीरों को भी दुर्घटना का शिकार बना देते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ाई बरत रही थी। लिहाजा पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। शराबी वाहन चालक पकड़े भी जा रहे थे।

पुलिस कार्रवाई के कुछ देर बाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियाे में हंगामा करने के बाद वह सड़क पर लेट गए और पुलिस की कार्रवाई में व्यवधान खड़ी करने के साथ ही अपने लोगों को छोड़ने दबाव बनाने लगे। वायरल वीडियो में जिलाध्यक्ष थाना प्रभारी को ना केवल धमका रहे हैं वरन दो दिनों के भीतर तबादले की चेतावनी भी दे रहे हैं। वीडयो वायरल होने के बाद जिले की राजनीति भी उसी अंदाज में सरगर्म होने लगी है।

0 पूर्व सीएम बघेल ने वीडियो किया साझा, कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए भाजपा पर तंज कसा है। पूर्व सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है “सुशासन जमीन पर लेटा है। दृश्य बलरामपुर कोतवाली के सामने का है। “सुशासन” कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें। “सुशासन” कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी को दो दिन में हटा दिया जाएगा। जमीन पर लेटे इस “सुशासन” का नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है, जो कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share