Balodabazar News: पुलिस की शराब कोचियां पर कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार, नगदी भी जब्त

Balodabazar News: पुलिस की शराब कोचियां पर कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार, नगदी भी जब्त

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर पुलिस कहर बनकर बरस रही है। जिले की पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस ने ऐसे ही विभिन्न थाना क्षेत्रों के 9 शराब कोचियों को पकड़ा है।

दरअसल, ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में आज विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर कुल 9 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 19,720 कीमत मूल्य का कुल 132 पाव देशी मसाला शराब और 26 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। साथ ही अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त 2 स्कूटी वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपी शराब कोचियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों के नाम

1. अनिल कुमार डहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पहंदा थाना सिटी कोतवाली

2. सनत मनहरे उम्र 65 वर्ष 06 माह निवासी ग्राम बम्हनमुडी थाना सिटी कोतवाली

3. विकास गायकवाड़ उम्र 20 साल निवासी ग्राम मुडियाडीह वर्तमान निवासी ग्राम दतान थाना लवन

4. सुरेन्द्र बसोड उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम चांदन थाना राजादेवरी

5. देवसिंह ध्रुव उम्र 52 साल निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

6. हितेश प्रकाश उम्र 28 साल निवासी ग्राम विश्रामपुर थाना सिमगा

7. जागेश्वर साहू उम्र 26 साल निवासी बंगला पाली थाना कसडोल

8. नरेश कुर्रे उम्र 25 साल निवासी ग्राम सर्वा थाना कसडोल

9. संतोष ध्रुव उम्र 34 साल निवासी निवासी ग्राम लिमाही थाना सिटी कोतवाली

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share