Balodabazar Crime News: छत्तीसगढ़ में बर्बर घटना: घर में घूस मां और नाबालिक बेटी की मार डाला, फिर दोनों शवों को जला दिया…

Balodabajar: बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में मां बेटी की घर घुसकर हत्या से हड़कंप मच गया है। मां–बेटी की अधजली लाश घर में मिली है। शरीर में चोट के निशान भी है, जिससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विजय अग्रवाल समेत जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।
कसडोल थाना क्षेत्र के भदरा गांव में एक घर में मां बेटी की अधजली लाश मिली है। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। मां–बेटी की शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका संतोषी साहू (44) के पति की मौत 2 साल पहले हो चुकी है। संतोषी साहू अपने एक बेटे ओंकार साहू और एक बेटी 16 वर्षीया ममता साहू के साथ गांव में रहती थी। संतोषी साहू का बेटा ओंकार साहू रिश्तेदारी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अहिल्दा गांव गया हुआ था।
आज सुबह ओंकार साहू ने अपनी मां संतोषी साहू को फोन लगाया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। तब उसने अपनी बहन के फोन में ट्राई किया पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने गांव में ही रहने वाले अपने बड़े पापा को फोन किया और घर जाकर बात करवाने के लिए कहा। जब ओंकार साहू के बड़े पापा संतोषी साहू के घर गए तो वहां संतोषी साहू और उनकी बेटी की अधजली हालत में लाश पड़ी थी। शरीर में चोट के निशान भी थे।
हत्याकांड की जानकारी लगते ही एसपी विजय अग्रवाल, कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलवाया गया और जांच शुरू कर दिया गया है। पुलिस घटना के कारणों का अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है व संदिग्धों की जानकारी जुटा रही है। मामले में पुलिस वाले पांच नाम एफएसएल की कार्यवाही कर रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जानकारी पुलिस ने दीहै।