Balodabazar-Bhatapara News: तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 100 पेटी शराब जब्त, चार आरोपी भी पकड़ाये

Balodabazar-Bhatapara News: तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 100 पेटी शराब जब्त, चार आरोपी भी पकड़ाये

Balodabazar-Bhatapara News: बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश की निर्मित 100 पेटी शराब पकड़ी है। साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 7,98,000 बताई जा रही है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल,आपरेशन विश्वास के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में 29 जनवरी को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा कृषि उपज मंडी पनगांव रोड बलौदाबाजार के पास घेराबंदी कर टाटा एस वाहन को रोका गया। वाहन में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए 4 कोचियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से 7,98,000 कीमत मूल्य का 100 पेटी (5000 पाव) मध्य प्रदेश निर्मित, एमपी गोवा व्हिस्की शराब तथा अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त टाटा एस वाहन क्र. CG22 R3277 जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

1. देव कुमार यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बिनौरी थाना पलारी

2. रितेश साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बिनौरी थाना पलारी

3. प्रीतेश गुप्ता उर्फ बाबा उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 पलारी थाना पलारी

4. भक्त प्रहलाद डहरिया उम्र 18 वर्ष 2 माह वार्ड क्रमांक 10 पलारी थाना पलारी

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share