Balod: सरपंच की हत्या खुलासा, शराब पीकर सरपंच ने आरोपी की पत्नी को लेकर कह दी यह बात, फिर गुस्साए दोस्त ने मार डाला

Balod: सरपंच की हत्या खुलासा, शराब पीकर सरपंच ने आरोपी की पत्नी को लेकर कह दी यह बात, फिर गुस्साए दोस्त ने मार डाला

बालोद। बालोद के संजारी चौकी क्षेत्र में सरपंच की हुई हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक सरपंच की उसकी पत्नी पर बुरी नजर थी। ये बात जब उसे पता चली तो उसने आक्रोश में आकर चाकू से वार कर सरपंच की हत्या कर दी।

जानिए, पुलिस ने खुलासे में क्या कुछ कहा

दरअसल घटना लोहरा थाना क्षेत्र के संजारी चौकी की है। रामजी प्रजापति और विक्रम सिंन्हा दोनों दोस्त थे। बीती रात 25 अगस्त को दोनों रामजी प्रजापति के घर साथ में ही शराब पी रहे थे। थोड़ी देर बाद रामजी अपने घर से सोर मचाते हुये निकला और गांव वालों के सामने कहने लगा कि उसने अपने दोस्त सरपंच विक्रम सिंन्हा की हत्या कर दी। गांव वालों ने आरोपी के घर जाकर देखा तो लहुलूहान हालत में मृत अवस्था में विक्रम घर के अन्दर पड़ा हुआ था। गांव वालों ने तत्काल इसकी सूचना संजारी चौकी को दी।

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पत्नी पर थी बुरी नजर 

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी एसआर भगत ने थाना डौण्डीलोहारा व चौकी संजारी को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। घटना के संबध में संपूर्ण जानकरी प्राप्त कर संदेही रामजी प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो संदेही गोल मोल जवाब देता रहा। पुलिस ने जब कढाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना की रात रामजी प्रजापति और विक्रम सिन्हा दोनो रामजी के घर में शराब पीये। इसके बाद विक्रम सिन्हा के द्वारा रामजी प्रजापति की पत्नि के बारे में गलत बात कराने लगा। साथ ही उसकी पत्नि पर गलत नियत रखने लगा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि रामजी प्रजापति आक्रोश में आकर चाकू से विक्रम सिन्हा के गले में वार कर उसकी हत्या कर दिया। आरोपी रामजी प्रजापति से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिंमाड पर भेजा जा रहा है।

आरोपी का नाम पता

1. रामजी प्रजापति पिता स्व. दादूराम प्रजापति उम्र 51 वर्ष पता- वार्ड 10 बाजार चौक खेरथा बाजार चौकी संजारी थाना डौण्डीलोहारा, जिला बालोद ।

कत्ल की गुत्थी सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी में:- चौकी प्रभारी संजारी सउनि अरविंद साहू , प्र.आरक्षक हेमराज कोमरे,प्र. आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक लोकेश साहू, वेदप्रकाश, संजीव बारले, महिला आरक्षक जागृति ठाकुर। थाना डौण्डीलोहारा से सउनि अनित राम यादव ,प्र.आरक्षक यज्ञदत ठाकुर ,आरक्षक त्रवेश सिन्हा , पूनम खरे, कुमलाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share