Balod News: पत्नी ने किया धर्म परिवर्तन, पति ने की आत्महत्या, दीवार पर लिखा…
Balod News: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में पत्नी के धर्म परिवर्तन करने से परेशान पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मौत से पहले दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें एक व्यक्ति का नाम और 50 हजार वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। मृतक का नाम गजेंद्र देवांगन है।
जानकारी के मुताबिक, अर्जुंदा नगर के वार्ड नंबर-11 में गजेन्द्र देवांगन पिता चन्द्रशेखर देवांगन रहता था। गजेन्द्र देवांगन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंची तो शव फंदे पर लटका हुआ था। साथ ही दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिखा हुआ था। मृतक ने एक व्यक्ति पर 50 हजार वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं, पता चला है कि मृत गजेंद्र देवागंन ने अपनी पत्नी के खिलाफ 8 दिसंबर को थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
जानिए क्या कुछ लिखा है शिकायत पत्र में
मृतक के शिकायत पत्र में लिखा है…मैं गजेन्द्र देवांगन पिता चन्द्रशेखर देवांगन वार्ड-11 में निवासरथा हूं, मेरी पत्नी जो कि आए दिन मुझसे वाद विवाद करती है और बच्चों को छोड़कर बार-बार मायके चली जाती है और वह ईसाई धर्म को अपना चुकी है, जिस को लेकर मुझे आपत्ती है। जिसकी सूचना दे रहा हूं जिस पर उचीत कार्रवाई की जाएं….नीचे पढ़ें शिकायत पत्र…