Ballia Accident News: पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में पलटी, 29 जवान घायल, 10 की हालत गंभीर

Ballia Accident News: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. मंगलवार की रात पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में पलट गई. हादसे में 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जबकि 10 जवानों की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 की है. बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन से बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन ई कंपनी के 81 जवान प्राइवेट बस से सीवान जा रहे थे. छठ पर्व पर को लेकर इन जवानों की ड्यूटी सिवान में लगी हुई. ये जवान मंगलवार की दोपहर दो प्राइवेट बसों में सवार होकर सिवान के लिए निकले थे.
मंगलवार की रात 12.30 बजे बैरिया इलाके के चंददीयर पुलिस चौकी व पेट्रोल पंप के पास जैसे ही बस पहुंची नेशनल हाईवे 31 पर बस बेकाबू हो गयी और खाई में पलट गई. हादसे के बाद जवानो की चीख पुकार मचने लगी. सभी पुलिसकर्मी बस में ही फंस गए. कुछ पुलिस जवान किसी तरह बस की शीशे तोड़ कर बाहर निकल गए. वही हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी.
हादसे की सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची.और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. करीब 2 घंटे के बाद सभी पुलिसकर्मियों को बस से बाहर निकाला गया. सभी जवानो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 29 जवान घायल हो गये. जबकि 10 जवानों की हालत गंभीर है. जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही कुछ को वाराणसी रेफर किया गया है.
घटना को लेकर एक अन्य घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि यह ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है. फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है.






