Balaudabajar News: मारपीट के आरोपियों को भागने में मदद करने वाले ग्रामीण गिरफ्तार, लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मी सस्पेंड…

Balaudabajar News: बलौदाबाजार। हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम खिलोरा में हुई मारपीट की घटना में फरार मुख्य आरोपियों को संरक्षण देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मुख्य आरोपियों को भागने में मदद करने के अलावा वाहन में पेट्रोल भराने के लिए रुपये भी दिए थे। घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने और कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने वाले प्रधान आरक्षक और आरक्षक को एसपी विजय अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है।
हथबंद थाना क्षेत्र के खिलोरा निवासी खोरबहरा प्रसाद जायसवाल एक अप्रैल की रात डांस प्रतियोगिता देखकर घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी शत्रुघ्न नवरंगे उसे जबरदस्ती स्कूटी में बैठाकर अपने घर ले गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने खोरबहरा के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे, जूते-चप्पल से बुरी तरह पिटाई कर दी। शिकायत पर हथबंद पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की। एसडीओपी भाटापारा और डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में तीन अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी की गई। टेक्निकल टीम की सहायता से आरोपी विजय साहू (36) की भूमिका उजागर हुई। पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने आरोपियों को भागने में आर्थिक सहायता दी और उन्हें संरक्षण प्रदान किया। पुलिस ने विजय साहू को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
विवेचना में लापरवाही बरतने और समय पर कार्रवाई नहीं करने के कारण थाना हथबंद के प्रधान आरक्षक राजकुमार ठाकुर और आरक्षक प्रवीण वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। मामले की प्रारंभिक जांच के लिए डीएसपी मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। हथबंद पुलिस का कहना है कि फरार मुख्य आरोपियों की तलाश के लिए प्रयास लगातार जारी हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।