Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हमलावरों ने यूट्यूब वीडियो से सीखा बंदूक चलाना

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हमलावरों ने यूट्यूब वीडियो से सीखा बंदूक चलाना

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या करने वाले तीन शूटरों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बंदूक चलाना सीखा था।

यूट्यूब से सीखा बंदूक चलाना

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी मुंबई के कुर्ला इलाके में किराए के मकान में रहते थे। खुली जगह के अभाव में उन्होंने यूट्यूब पर घंटों वीडियो देखकर बंदूक लोड और अनलोड करना सीखा, साथ ही गोली चलाने की तकनीक भी वहीं से सीखी।

4 हफ्ते तक की ट्रेनिंग

अधिकारी ने बताया कि इन शूटरों ने 4 सप्ताह तक यूट्यूब वीडियो देखे और वहीं से हथियारों का उपयोग करने की जानकारी हासिल की। फिलहाल दो आरोपी गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप पुलिस हिरासत में हैं, जबकि तीसरा आरोपी शिवकुमार गौतम फरार है। पुलिस के अनुसार, गौतम मुख्य शूटर था और उसने पहले भी गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या?

घटना 12 अक्टूबर की रात की है, जब बाबा सिद्दीकी अपने कार्यालय से निकलकर बेटे जीशान के कार्यालय की ओर जा रहे थे। उसी वक्त बाइक सवार तीन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। गोली उनके पेट और सीने में लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है। यह घटना मुंबई में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है, वहीं यूट्यूब जैसी प्लेटफार्मों का गलत उपयोग और उससे मिलने वाली खतरनाक जानकारी भी चिंता का विषय बन गई है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share