Automobile Industry: नितिन गडकरी ने जताया विश्वास, अगले 5 सालों में भारत बनेगा दुनिया का नंबर 1 ऑटोमोबाइल बाजार

Automobile Industry: नितिन गडकरी ने जताया विश्वास, अगले 5 सालों में भारत बनेगा दुनिया का नंबर 1 ऑटोमोबाइल बाजार

Automobile Industry: भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग लगातार उन्नति कर रहा है, और देश में नई कारों के मॉडल्स के लॉन्च के साथ ही यह बाजार लगातार विस्तार कर रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान भरोसा जताते हुए कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग अगले पांच सालों में दुनिया के नंबर 1 स्थान पर पहुंच जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मंत्रालय का लक्ष्य है कि भारत में लॉजिस्टिक्स लागत को अगले दो सालों में 9% तक घटाया जाएगा।

भारत, अमेरिका और चीन को पछाड़ेगा

अमेजन संभव शिखर सम्मेलन में बोलते हुए नितिन गडकरी ने भारतीय ऑटो उद्योग की शानदार वृद्धि का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय के कार्यभार संभालने के बाद से यह उद्योग 7 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। वर्तमान में अमेरिका का ऑटोमोबाइल बाजार 78 लाख करोड़ रुपये का है, जबकि चीन का बाजार 47 लाख करोड़ रुपये का है। गडकरी ने यह भी कहा कि भारत में वैश्विक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल ब्रांड्स की उपस्थिति, देश की क्षमता को दर्शाती है।

भारत की लॉजिस्टिक्स लागत को घटाने का लक्ष्य

गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि भारत में वर्तमान में लॉजिस्टिक्स लागत 16% है, जबकि चीन में यह केवल 8% और अमेरिका-यूरोप में 12% है। इसके मद्देनजर सरकार ने इसे कम करने का संकल्प लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगले दो सालों में उनका लक्ष्य इस लागत को 9% तक लाना है।

महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं और समय की बचत

गडकरी ने दिल्ली से देहरादून, दिल्ली-मुंबई और चेन्नई-बेंगलुरु के बीच चल रही सड़क परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिल्ली से देहरादून जाने में 9 घंटे का समय लगता है, लेकिन अगले साल की शुरुआत में यह समय घटकर केवल 2 घंटे रह जाएगा। इसी तरह, अन्य प्रमुख मार्गों पर भी यात्रा के समय में कमी आने की उम्मीद है। भारत में लगातार बेहतर हो रहे हाईवे और सड़कों से यह स्पष्ट है कि आने वाले वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा, जो देश की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share