Audi Q5 Bold Edition: ऑडी ने भारत में लॉन्च की धांसू Q5 बोल्ड एडिशन, कीमत 72.30 लाख रुपये से शुरू, जानें इसके फीचर्स…

Q5 Bold Edition: ऑडी इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में नई ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 72.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये इस साल तीसरी ऑडी SUV है जिसे बोल्ड एडिशन पैकेज मिल रहा है। इससे पहले Q7 और Q3 और Q3 स्पोर्टबैक को ये खास पैकेज मिल चुका है।
कंपनी का कहना है कि Q5 बोल्ड एडिशन सिमित संख्या में ही उपलब्ध होगी, लेकिन ये बता नहीं पाए हैं कि कितनी गाड़ियां बेची जाएंगी।
स्टाइलिश ब्लैक लुक वाली Q5 बोल्ड एडिशन
दूसरी बोल्ड एडिशन वाली गाड़ियों की तरह ही, Q5 बोल्ड एडिशन में भी खास ब्लैक कलर का पैकेज दिया गया है। गाड़ी की ग्रिल, आगे-पीछे की तरफ लगे ऑडी के लोगो, खिड़की के निचले हिस्से पर लगी पट्टी, विंग मिरर और रूफ रेल्स पर ये ब्लैक कलर देखने को मिलेगा।
Q5 बोल्ड एडिशन पांच रंगों में उपलब्ध
इस गाड़ी को आप पांच रंगों में खरीद सकते हैं – ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन, नवारा ब्लू और मैनहट्टन ग्रे। गौर करने वाली बात ये है कि ऑडी ने पहले भी Q5 का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था, जिसमें कुछ इसी तरह के बदलाव थे, लेकिन वो सिर्फ काले रंग में ही आती थी।
Q5 बोल्ड एडिशन कीमत बनाम रेगुलर Q5 की कीमत
अब कीमत की बात करें तो, बोल्ड एडिशन की कीमत आपको नॉर्मल Q5 टेक्नोलॉजी से करीब 1.5 लाख रुपये ज्यादा चुकानी पड़ेगी। बता दें कि Q5 टेक्नोलॉजी की कीमत 70.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Q5 के बेस मॉडल प्रीमियम प्लस की कीमत 65.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Q5 बोल्ड एडिशन: फीचर्स से भरपूर
फीचर्स की भरमार! इस गाड़ी में आपको ढेर सारे फीचर्स मिलने वाले हैं, जिनमें एडैप्टिव डैम्पर्स (जो रास्ते के हिसाब से गाड़ी को एडजस्ट करते हैं), पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, शानदार B&O साउंड सिस्टम, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल डिस्प्ले, आरामदायक पॉवर फ्रंट सीट्स, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन, तीन जोन वाला क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट शामिल हैं।
Q5 बोल्ड एडिशन का दमदार परफॉर्मेंस और इंजन
इस गाड़ी में वही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 261 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन की पावर सभी चारों पहियों तक पहुंचाई जाती है। इसका मतलब ये गाड़ी किसी भी रास्ते पर आपको दिक्कत नहीं देगी।
Q5 बोल्ड एडिशन का भारतीय बाजार में मुकाबला
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLC और बीएमडब्ल्यू X3 जैसी लग्जरी गाड़ियों से होगा। तो अगर आप एक दमदार और स्टाइलिश SUV की तलाश में हैं, तो ऑडी की ये नई Q5 बोल्ड एडिशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। लेकिन याद रखें कि ये सिमित संख्या में ही उपलब्ध है।