Atul Subhash Suicide Case: न्‍याय ना मिले तो नाले में बहा देना अस्थियां… बीवी – कोर्ट की प्रताड़ना से तंग आकर AI इंजीनियर ने की खुदकुशी, 80 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द

Atul Subhash Suicide Case: न्‍याय ना मिले तो नाले में बहा देना अस्थियां… बीवी – कोर्ट की प्रताड़ना से तंग आकर AI इंजीनियर ने की खुदकुशी, 80 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु की एक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने 90 मिनट का एक वीडियो बनाया. जिसमे उसने अपनी पत्नी, सास और फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अतुल सुभाष की मौत के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. 

पत्नी की प्रताड़ना से आकर दी जान

जानकारी के मुताबिक़, समस्तीपुर बिहार के रहने अतुल सुभाष ने 2019 में जौनपुर की निकिता सिंघानिया से शादी की थी. पत्नी निकिता एक आईटी कंपनी में नौकरी करती है. उनका और दंपति का 4 साल का एक बेटा है. उनके बीच आयेदिन विवाद होते थे. विवाद इतना बढ़ा गया कि दोनों अलग रहने लगे. 2021 में पत्नी बेटे को लेकर मायके जौनपुर आ गई. इसके बाद निकिता सिंघानिया ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अतुल व उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न, वित्तीय उत्पीड़न, हत्या की कोशिश, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने समेत 9 अलग अलग मामले FIR दर्ज करा दिए. 

जिसके बाद इस मामले में केस की सुनवाई कर रही जौनपुर की महिला जज ने अतुल से रिश्वत मांगे, पक्षपात किया. वहीँ उसकी पत्नी और परिवार वालो ने पैसों के लिए प्रताड़ित किया. जिससे परेशान होकर अतुल ने जान देदी. आत्महत्या करने से पहले करीब डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया और 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा. जिसमे उसने पत्नी, उसके परिवार और जज पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा है

सुसाइड नोट में लिखा कि, ” उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने उसके खिलाफ 6 केस लोअर कोर्ट और तीन हाई कोर्ट में किए हैं. निकिता ने उनके मां-पिता और भाई के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा, दहेज लेने जैसे आरोप लगाए हैं. अब तक कोर्ट में 120 तारीख लग चुकी है. 40 बार खुद वो बेंगलुरु से जौनपुर जा चुके थे. बार-बार राज्यों के बीच चक्कर लगाने के लिए मजबूर किया गया है. इतना ही नहीं निकिता के परिवार ने केस निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपए की मांग की. दो साल से ज्यादा समय से बेटे से दूर रखा गया. जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चूका है. निकिता के परिवार ने कहा अगर बेटे से मिलना हो तो अतिरिक्त 30 लाख रुपए देने होंगे. तलाक के बदले हर महीने दो लाख रुपये के गुजारा भत्ता देना होगा. अतुल सुभाष का आरोप है निकिता के पिता की शादी के बाद बीमारी से मौत हुई लेकिन ससुरालवालों ने इसे लेकर हत्या की FIR दर्ज करा दी. अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में जज पर ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जज ने अतुल से केस रफा दफा करने के लिए 5 लाख रुपये रिश्वत के तौर मांगे. 

3 करोड़ की डिमांड की 

अतुल के सुसाइड नोट का एक पेज सामने आया है. जिसमे जज अतुल और उसकी पत्नी की बातचीत लिखी है. जिसमे जज ने अतुल से कहा, ये केस सेटल क्यों नहीं कर लेते, इस पर अतुल कहता है, मैडम, ये लोग पहले 1 करोड़ की डिमांड कर रहे थे, आपके अंतरिम रखरखाव के ऑर्डर के बाद 3 करोड़ की डिमांड कर रहे हैं. जज- फिर होंगे तुम्हारे पास 3 करोड़. इसलिए मांग रही है. अतुल-  मैडम, आप याचिका देखिए, इनलोगों ने कैसे इल्जाम लगाया है मेरे और मेरे परिवार पर. कितने सारे केस डाले हैं. मुझे मेरे बच्चे से नहीं मिलने दे रहे.  मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है. मुझे बेंगलुरु से जौनपुर आना पड़ता है. जज- तो क्या हो गया केस डाल दिए तो. तुम्हारी पत्नी है. अतुल- मैडम, अगर आप एनसीआरबी का डेटा देखें तो एक लाख आदमी आत्महत्या कर रहे हैं, झूठे मामलों की वजह से. निकिता सिंघानिया: तो तुम भी आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते. जज- (हँसते हुए) और मेरी पत्नी को बाहर जाने के लिए कहते हैं. जज- ये केस सब झूठे होते हैं. ऐसा ही होता है. तुम अपने और अपने परिवार के बारे में सोचो. ये मामले निपटा लो कर लो. हम तुम्हारी मदद करेंगे. अतुल- ठीक है मैडम, आप सुझाव दीजिए. लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं. जज- हम एडजस्ट कराएंगे, मैं 5 लाख रुपये लूंगी, और मैं सेटलमेंट करा दूंगी. इसी कोर्ट में सब सेटलमेंट हो जाएगा. बहुत ही उचित राशि है, इतना पैसा कमाते हो तुम. निकिता भी एडजस्ट करेगी. नहीं तो जीवन भर तुम और तुम्हारे माँ बाप कोर्ट कचेहरी के चक्कर काटते रहेंगे.

अतुल कहता है, उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष से किसी को भी उनकी लाश के पास आने न दिया जाये. मेरे बयान के बाद भी मेरे गुनहगारों को सजा नहीं मिलती है, तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर किसी गटर में बहा दी जाए. ताकि मैं ये जान जाऊं कि इस देश में एक इनोसेंस की क्या लाइफ होती है. 

चार पर एफआईआर दर्ज

अतुल सुभाष की आत्महत्या ने हर तरफ आक्रोश फैल गया. कानून पर सवाल उठाये जा रहे हैं. वहीँ  इस मामले में अतुल सुभाष के भाई विकास कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिनमें निकिता सिंघानिया (पत्नी), निशा सिंघानिया (सास), अनुराग सिंघानिया (जीजा), सुशील सिंघानिया (रिश्तेदार) शामिल हैं. वहीँ बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष लैपटॉप, फोन और डेथ नोट जब्त कर लिया है. मामले की जांच जारी है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share