Atmanand School Viral Video: आत्मानंद स्कूल के छात्र – छात्राओं ने फेयरवेल के बाद चलती कार में किया स्टंट, हाथो में लहराई शराब की बोतल, देखें Video

Atmanand School Viral Video: आत्मानंद स्कूल के छात्र – छात्राओं ने फेयरवेल के बाद चलती कार में किया स्टंट, हाथो में लहराई शराब की बोतल, देखें Video

Atmanand School Viral Video: अंबिकापुर। स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा फेयरवेल पार्टी के बाद स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। होटल में फेयरवेल करने के बाद जलती फोर व्हीलर गाड़ियों में छात्रों के साथ छात्राओं ने भी गाड़ियों की खिड़कियों में लटक कर स्टंट किया। इस दौरान छात्रों ने हाथों में शराब की बोतल भी लहराई। पूरे वाकये के दौरान राहगीर किसी हादसे की आशंका से सहमे रहे। स्टंट का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बतौली स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा बीते सोमवार को फेयरवेल पार्टी रखी गई थी। अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के निजी होटल में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी जानी थी । विदाई पार्टी खत्म होने के बाद कई विद्यार्थी कार और स्कॉर्पियो आदि में स्टंट करते हुए अंबिकापुर की सड़कों में निकल गए। छात्रों के साथ छात्राएं भी थीं। सभी अलग– अलग कारों में खिड़कियों से लटक लटक कर चलती कार में शहर की सड़कों में स्टंट कर रहे थे। छात्रों के साथ स्टंट करने में छात्राएं भी पीछे नहीं थी और सभी गाड़ियों की खिड़कियों लटक कर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे।

विद्यार्थियों ने ने रिंगरोड की सड़क में होटल पर्पल आर्किड से भारत माता चौक और नेशनल हाईवे-43 बतौली रोड पर स्टंट किया। स्टंट के दौरान छात्रों के हाथों में शराब की बोतले भी दिख रहीं है। स्कूली छात्रों के हाथों में शराब की बोतल देख लोगों में भी आश्चर्य का भाव देखने को मिला। छात्र– छात्राएं होटल से निकलकर कई गाड़ियों में सड़कों पर स्टंट करते हुए बतौली स्कूल के ग्राउंड तक पहुंचे। स्कूल में ग्राउंड में भी छात्राओं और छात्रों ने स्टंट किया।

खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और स्टंट करने में नाबालिक छात्र–छात्राएं भी शामिल थे। खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और स्टंट करने से राहगीरों के अलावा खुद विद्यार्थियों की भी जान जोखिम में आ सकती थी। बावजूद इसके विद्यार्थियों को कोई परवाह नहीं थी और वो अपनी तथा दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे थे। खिड़कियों से बाहर लटके निकले विद्यार्थियों ने स्टंट का रील बना कर सोशल मीडिया में भी वायरल किया है।

वहीं अभी पुलिस ने वायरल वीडियो में कोई कार्यवाही नहीं की है। पिछले सप्ताह शहर के ओपीएस स्कूल के छात्रों ने सरगवां पैलेस रोड पर वाहनों से खतरनाक तरीके से स्टंट किया था। स्टंट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने वीडियो के आधार पर चिन्हांकित कर एक दर्जन वाहनों पर एफआईआर की थी। ऐसा ही एक वीडियो आज कबीरधाम जिले में वायरल हुआ है। जिसमें फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थी बुलडोजर और हाइवा में स्टंट करते हुए पहुंचे हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share