Asaram Bapu: आसाराम बापू को मिली जमानत, 31 मार्च तक रहेंगे जेल से बाहर, लेकिन नहीं मिल पाएंगे अपने अनुयायियों से…

Asaram Bapu: नई दिल्ली। दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। 31 मार्च तक आसाराम जेल से बाहर रहेंगे। उन्हें शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी गई है। उन्हें उनके स्वास्थ्य को देखते हुये मेडिकल आधार पर जमानत दी गई है। एससी ने आसाराम को निर्देश दिया है कि वह अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अपने अनुयायियों से नहीं मिल पायेंगे।
मालूम हो कि आसाराम बापू राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है। पिछले दिनों बीमारी के चलते उन्हें इलाज के लिए महाराष्ट्र् भी ले जाया गया था। बीच में सूरत की जाजपोर जेल बंद उनके बेटे को गुजरात हाईकोर्ट ने बीमारी के चलते मिलने की अनुमति दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को स्वास्थ्य कारणों के चलते 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को बलात्कार मामले में आसाराम को गिरफतार किया था। उन पर एक किशोरी ने यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था। पीड़िता की शिकायत पर आसाराम बापू को गिरफतार किया गया था। इस मामले में सेंशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसी मामले में दो और आरोपियों को 20 साल की सजा सुनाई गई थी।