Apps Banned In India: सरकार की बड़ी कार्रवाई, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट को किया बैन, अश्‍लील कंटेंट देने का आरोप

Apps Banned In India: सरकार की बड़ी कार्रवाई, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट को किया बैन, अश्‍लील कंटेंट देने का आरोप

Apps Banned In India: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील कंटेंट देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीटी और कई वेबसाइट को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. मंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया है.

 केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश मुताबिक़, ये सभी ऐप्स और वेबसाइट अश्लील प्रकाशित करते थे. इन्हे पहले भी चेतवानी दी गयी गयी थी इसके बावजूद ये अश्लील सामग्री प्रकाशित कर रहे थे. जिसके बाद आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अशोभनीय प्रतिनिधित्व का उल्लंघन करने वाली सामग्री महिला (निषेध) अधिनियम के तहत इन एप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म को किया गया ब्लॉक

  • Dreanu Filma
  • Yesma
  • Uncut Adda
  • Neon X VIP
  • Besharams
  • Hunters
  • Rabbit
  • Tri Flicka
  • X Prume
  • Xtramood
  • MoodX
  • Mojflis
  • Het Shots VIP
  • Fugi
  • Chikoolin
  • Prime Play

ये 57 अकाउंट हुए बैन 

फेसबुक और एक्स समेत अलग – अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 57 अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है. 

  • फेसबुक – 12
  • इंस्टाग्राम – 17
  • एक्स – 16
  • यूट्यूब – 12 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share