अपने बेटे मनीष खंडूडी के कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाओं के बीच भाजपा सांसद खंडूडी का बड़ा बयान, कहा मनीष का कोई भी फैसला उसका अपना होगा…..

अपने बेटे मनीष खंडूडी के कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाओं के बीच भाजपा सांसद खंडूडी का बड़ा बयान, कहा मनीष का कोई भी फैसला उसका अपना होगा…..

देहरादून- उत्तराखंड मे भाजपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी की कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर है।

16 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के दौरान उन्हें पार्टी में शामिल किया जा सकता है। उधर, इस तरह की चर्चाओं पर सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने स्पष्ट किया है कि वह भाजपा में थे, हैं और हमेशा रहेंगे। मनीष का कोई भी फैसला उसका अपना होगा।

दरअसल खंडूड़ी अपनी राजनीतिक विरासत दो साल पहले ही अपनी बेटी ऋतु खंडूड़ी को सौंप चुके हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वह छह माह पहले ही साफ कर चुके हैं कि अधिक उम्र के कारण वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी गढ़वाल सांसद भुवनचंद्र खंडूड़ी भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। गढ़वाल सीट से आगे भी लोकसभा चुनाव लडने में उनकी 90 वर्ष की आयु और खराब स्वास्थ्य को बड़ी बाधा के रूप में देखा जा रहा है।

सैनिक बहुल उत्तराखंड में सैन्य पृष्ठभूमि के खंडूड़ी केंद्र में मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जैसा अहम पद संभाल चुके हैं। सियासी हलकों में ये चर्चाएं जोरों पर हैं कि कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी को अपने पाले में खड़ाकर बड़ा दांव चलने की तैयारी में है। गढ़वाल समेत उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर भाजपा का कब्जा है।

पांचों सीटों पर भाजपा के किले में सेंध लगाने को हाथ-पांव मार रही कांग्रेस गढ़वाल सीट पर सत्तारूढ़ दल की मुश्किल बढ़ाने के लिए खंडूड़ी के बेटे का रणनीतिक उपयोग कर सकती है। चर्चा ये है कि फेसबुक से जुड़े और आइटी जानकार मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अच्छे संबंध हैं। प्रदेश में इसतरह की चर्चा के चलते सूबे की सियासत गर्मा गई है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share