Anupama Upcoming Story 01 March: सीरियल अनुपमा' में आने वाला है नया तूफान! हल्दी सेरेमनी में बवाल, अनुपमा की जिंदगी में आया ये रहस्यमयी शख्स

Anupama Upcoming Story 01 March: सीरियल अनुपमा' में आने वाला है नया तूफान! हल्दी सेरेमनी में बवाल, अनुपमा की जिंदगी में आया ये रहस्यमयी शख्स

Anupama Upcoming Story 01 March: स्टार प्लस के मशहूर शो ‘अनुपमा’ में आज का एपिसोड काफी रोमांचक और ड्रामे से भरा होने वाला है। राही और प्रेम की शादी की रस्में जारी हैं, लेकिन हर फंक्शन में कोई न कोई तमाशा होना तय है। आज के एपिसोड में राही के लहंगे को लेकर बड़ा बवाल खड़ा होगा। साथ ही, अनुपमा की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होगी, जो उनकी जिंदगी में तूफान ला देगा।

आज के एपिसोड में राही और प्रेम की हल्दी सेरेमनी दिखाई जाएगी। इस दौरान राही के लहंगे को लेकर बड़ा ड्रामा होगा। परी राही के लिए एक स्पेशल ड्रेस तैयार करती है, जो राही को बहुत पसंद आती है। वहीं, कोठारी परिवार भी राही के लिए एक डिजाइनर लहंगा तैयार करवाता है।

जब राही कोठारी परिवार के भेजे गए लहंगे को पहनने से मना कर देती है और परी के बनाए ड्रेस को पहन लेती है, तो कोठारी परिवार नाराज हो जाता है। मोटी बा राही को देखकर आगबबूला हो जाती है, जिसके बाद शो में खूब हंगामा देखने को मिलेगा। प्रेम कोठारी परिवार के भेजे गए लहंगे को देखकर कहता है, “लहंगा कोठारी परिवार की पसंद का हो सकता है, लेकिन घर हमारा अपना होगा।” यह बयान कोठारी परिवार को दुखी कर देता है।

हल्दी सेरेमनी में पराग राही के साथ एक स्पेशल रस्म निभाता है, जिसे देखकर राही बहुत खुश हो जाती है। राही अपने व्यवहार और समझदारी से कोठारी परिवार का दिल जीत लेती है, जिसके बाद कोठारी परिवार खुश हो जाता है।

हल्दी सेरेमनी के दौरान अनुपमा की मुलाकात एक नए शख्स से होती है। यह शख्स अनुपमा की जिंदगी में तूफान ला देगा। अनुपमा उस आदमी से बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वह बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है। अनुपमा उस आदमी के बारे में सोचकर डर जाती है।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि बैचलर पार्टी में अनुपमा के डांस को लेकर बवाल मच जाता है। पराग गुस्से में अनुपमा को खरी-खोटी सुनाता है। वहीं, प्रेम सबके सामने शादी के बाद राही के साथ अपने अलग घर में शिफ्ट होने की बात करता है, जिससे कोठारी परिवार दुखी हो जाता है।

‘अनुपमा’ का आज का एपिसोड रोमांच और ड्रामे से भरा होगा। राही के लहंगे को लेकर बवाल और अनुपमा की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री शो को और दिलचस्प बना देगी। दर्शकों को आज का एपिसोड देखने के लिए बेसब्री से इंतजार है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share