Anupama Today Episode: कोठारी के जाल में फंसी राही, इशानी को इस घर की बहु बनाएगी पाखी…

Anupama 27 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… गुस्से में चूर अनुपमा प्रेम को धक्का मारते हुए बाहर घर से बाहर निकाल देती है। हालांकि राही को विश्वास नहीं होता कि प्रेम कोठारी है लेकिन अनुपमा उसकी आंखें खोलते हुए असलियत बताती है। तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, राही को लगता है कि प्रेम के पिता एक अच्छे इंसान है और गलतफहमी की वजह से प्रेम उनसे नाराज है। ऐसे में राही प्रेम से बात करते हुए बताती है कि वो कोठारी परिवार को एक मौका जरूर दे। राही अपनी कसम देकर प्रेम को कोठारी हाउस चलने के लिए कहते हैं। ऐसे में प्रेम अपने प्यार के चलते घर जाने के लिए राजी हो जाएगा। आखरी में दोनों एक दूजे को गले लगाकर गिले शिकवे दूर करते हैं। एक दूजे के साथ मुश्किलों को हल करने के बाद राही और प्रेम एक दूजे के साथ रोमांस के समुद्र में डुबकी लगाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कोठारी निवास में अन्य घरवाले हैरान है कि पराग ने शाह परिवार को घर आने का न्योता दिया है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, घर में सभी प्रेम के लौटने का सोच विचार कर रहे होते हैं। इस बीच मोतीबेन घर के सभी नौकरों को बुलाकर शाह हाउस के स्वागत को लेकर काम बांटती है। वही शाह हाउस में पाखी कोठारी हाउस जाने के लिए शौ ऑफ करने से नहीं थक रही। पाखी अपनी बेटी इशानी को राजा कोठारी संग चक्कर चलाने के लिए कहेगी। कहानी में आगे चलकर राही के साथ-साथ पाखी बेटी इशानी को कोठारी की बहु बनाना चाहती है। पूरा परिवार बन ठनकर कोठारी हाउस जाने के लिए तैयार होता है जिसे देख अनुपमा गुस्से में लाल-पीली हो जाती है। पराग शाह परिवार को घर लाने के लिए महंगी गाड़ी भेजता है जिसे देख सभी की आंखें चौंधिया जाती हैं।