Anupama Today Episode: राही को धक्के मारकर बाहर करेगा तोषू, ये देखकर खुशी से झूमकर उठेगी अनुपमा…

Anupama 25 November 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… राही वापस आते ही अनुपमा के हाथ में ‘अनु की रसोई’ के हिस्सेदारी के पेपर थमा देती है, जिसे देखकर अनुपमा हैरान हो जाती है। लेकिन अनुपमा राही के सामने कुछ शर्तें रखती हैं और उस पेपर्स पर साइन कर देती है। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, राही को अनु की रसोई में हिस्सा मिलने के बाद तोषू भड़क जाएगा और राही का सारा सामान उठाकर बाहर फेंकने लगेगा। हालांकि, किंजल उसे रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन वह एक नहीं सुनेगा। तभी राही आ जाएगी और अपना सामान ऐसे फेंकते देख तोषू पर भड़क जाएगी। तब तोषू उससे कहेगा कि तु चुप कर, वरना तुझे भी बाहर उठाकर फेंक दूंगा। इतने में वहां अनुपमा आ जाएगी और उसे शांत करवा देगी। साथ ही तोषू को वापस सही से सामान लगाने को बोलेगी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, राही घर के भीतर बैठकर पेन्ट और ब्रश की मदद से एक बोर्ड तैयार कर रही होगी। तभी अनुपमा और घर के बाकी सदस्य खाना खाने आएंगे। इस दौरान उन्हें पेन्ट और थिनर की खुशबू आएगी और ये खुशबू सुंघकर बा राही को सुनाने लगेंगी। इस दौरान अनुपमा भी राही को बाहर जाकर ये सब करने को बोलेगी। तभी राही कहेगी कि मैं कुछ ऐसा दिखाने वाली है जिसे देखकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। राही जब बोर्ड पलटेगी कि उस पर ‘अनु और राही की रसोई’ लिखा होगा। वहीं ये देखकर अनुपमा तो काफी खुश हो जाएगी। लेकिन बाकी घरवालों का मुंह बन जाएगा।