Anupama Today Episode: राही के ख्वाब कुचलेंगी मोटी बा, बच्चों से सड़क पर बर्तन धुलवाएगी अनुपमा…

Anupama 7 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में… पराग कोठारी का गुस्सा फटता है और वह प्रेम को अनुपमा जोशी का नौकर कह देता है लेकिन अब प्रेम का गुस्सा भी दिखाई देगा. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, पराग की बातें सुनकर प्रेम भड़क जाता है और बोलता है कि उसका बस चले तो वह अनुपमा, शाह परिवार, राही और वहां के कुत्ते के लिए भी खाना बनाएगा क्योंकि वहां उसके टैलेंट की कदर है. इसके बाद प्रेम राही से बात करता है और तब राही प्रेम को उसके परिवार संग वक्त बिताने के लिए कहती है. इसके बाद अगले दिन दोनों ही अनु की रसोई के एक प्रोजेक्ट के लिए जाते हैं, जहां पर उन दोनों की प्रेजेंटेशन उन्हें पसंद आती है और वह पास हो जाते हैं. इसी बीच पाखी अपनी बेटी ईशानी पर प्रेशर डालती है कि उसे कोठारी परिवार की छोटी बहू बनना है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, प्रेम जिन इन्वेस्टर को प्रेजेंटेशन देते हैं, वह पराग कोठारी की कंपनी होती है. प्रेम और राही प्रेजेंटेशन के बारे में अनुपमा को बताते हैं और फिर दोनों मिलकर शाह परिवार के लोगों के साथ सेलिब्रेशन करते हैं. सभी लोग सड़क किनारे पानीपुरी खाते हैं और वहां पर राजा-बादशाह भी आ जाते हैं और फिर सभी लोग अपनी अपनी प्लेट धोने लगते हैं. ये सब पराग कोठारी देख लेता है और बर्दाश्त नहीं कर पाता और वहां पहुंच जाता है और बिना कुछ बोले एक अजीब सा लुक देकर वापिस चला जाता है. इसके बाद वह घर आकर फटता है और मोटी बा को बच्चों के बर्तन धोने की बात करता है. ये सुनकर मोटी बा हैरान रह जाती है. तभी घर में पंडित जी आ जाते हैं और वसुंधरा कुंडली की बात करने लगती हैं.