Anupama Today Episode: राही-प्रेम को रोमांस करते रंगे हाथ पकड़ेगी वसुंधरा, अनुपमा में अब आएगा तूफान…

Anupama 2 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… पराग की तीखी बातों को सुन बा को हार्ट अटैक आ जाता है। पराग बा को अपने और प्रेम के बीच चुनन के लिए कहता है। तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अनुपमा, राही और प्रेम को कोठारी हाउस में देख पराग भड़क जाएगा। इस बीच दौरान बा को उठाने के लिए प्रेम उनका फेवरेट गाना गाएगा। यह देख सभी लोग इमोशनल हो जाएंगे और वसुंधरा को होश आ जाएगा। बा इस बात से नाराज है कि इतनी बेइज्जती होने के बाद राही और अनुपमा कोठारी हाउस क्यूँ गई। माही आग में घी डालते हुए बा का साथ देती है लेकिन परी राही का साथ देते हुए उसे चुप करा देगी। मोटीबा को होश आते ही पराग को अपनी गलती का एहसास होगा और हाथ जोड़कर माफी मांगेगा। वो यह भी कहेगा कि अब इस घर में जो होगा उसमें बा की मर्जी होगी। हालांकि बा उसकी माफी स्वीकार लेती है लेकिन सभी को कमरें से बाहर भेज देगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, आखरी इच्छा का हवाला देकर मोटीबा अनुपमा से राही और प्रेम की शादी का प्रस्ताव रखेगी। वो कहेगी कि मरने से पहले वो अपने पोते प्रेम की शादी देखना चाहती है। ऐसे में यह सुन अनुपमा धर्मसंकट में फंस जाएगी। राही बा को बताती है कि उसे पढ़ाई करनी है और अपने पैरों पर खड़ा होना है। बा की चाल में आकार राही प्रेम को कोठारी हाउस में रहने के लिए कहती है जब तक वो ठीक नहीं हो जाती। ये देख अनुपमा को एहसास होता है कि राही वसुंधरा के जाल में फंस रही है। सीरियल में आगे प्रेम शाह हाउस छोड़कर जा रहा होता है तभी घर की लाइट बंद होने लगती है। ऐसे में अनुपमा को एहसास होता है कि आगे चलकर एक बड़ा तूफान आएगा।