Anupama Today Episode: माही के हर षड्यंत्र पर पानी फेर देगी राही, शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट…

Anupama Today Episode: माही के हर षड्यंत्र पर पानी फेर देगी राही, शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट…

Anupama 13 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… माही प्रेम से पानी मांगती है ताकि वो व्रत तोड़ सके। लेकिन अचानक वहां खड़ी आध्या को चक्कर आने लगते हैं। ऐसे में प्रेम अपने हाथ से पानी पिलाकर आध्या का व्रत खोलेगा। आध्या और प्रेम को पास देख माही के दिल पर सांप लोटने लगते हैं। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, अंश बा के कमरे से सोने के कंगन चूराकर उस लड़की सोनल को देता है, जो उसे ब्लैकमेल कर रही होती है। तभी राही भी उसी जगह होती है और वह किचन में पानी पीती है। दूसरी तरफ अनुपमा को अनु की रसोई में से कुछ आवाज आती है, तो वहां वह चैक करने जाती है तो उस पर सोनल के कुछ लोग हमला कर देते हैं। इसी दौरान राही भी सोनल के हाथ में कंगन देखकर उसे पकड़ लेती है और सच बताने के लिए कहती है। वह सोनल को रस्सी से बांधकर अनुपमा के पास जाती है और राही भी गुंडों के बीच फंस जाती है। तब प्रेम आकर दोनों को बचाता है लेकिन प्रेम को चाकू लग जाता है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अंश घरवालों को सोनल का सच बताता है और फिर राही सोनल को पुलिसवालों के हवाले कर देती है। इसके बाद राही और प्रेम का लव सीन शुरू होता है। राही प्रेम की ड्रेसिंग करती है लेकिन तभी दोनों के बीच शांत रहकर भी कुछ फीलिंग्स महसूस की जाती है। तभी माही भी आ जाती है और वह प्रेम को प्यार से निहारती है। अगले दिन प्रेम और राही एक शादी के कॉन्ट्रेक्ट के लिए जाते हैं। शो में आगे दिखाया जाएगा कि शादी में राही प्रेम के सामने अपनी फीलिंग्स जाहिर करता है लेकिन तभी घर पर माही अनुपमा को अपनी फीलिंग्स बता देती है। अब सेट से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें राही प्रेम के साथ सगाई करती दिख रही है। अब ये सीन क्या ड्रामा लेकर आता है, ये देखने वाली बात होगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share