Anupama Today Episode: राही के जिंदगी का अब ये शख्स बनेगा काल, हंसती-खुशियों में लगाएगा आग, आया नया ट्विस्ट…
Anupama 13 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… अनु और बाबूजी उसे इन सब पर दिमाग लगाने के लिए नहीं कहते। वह उससे कहते हैं कि उसे माही से बात करनी चाहिए और अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहिए। वह उसे समझाती है कि उसे डर है कि समय के साथ उनके मतभेद और गहरे हो सकते हैं। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, प्रेम की दादी से होती है जिन्हे अनुपमा सहूलियत का पाठ पढ़ाते हुए माफी मांगने के लिए कहती है। जनता के प्रेशर में आकार प्रेम की दादी जनता से माफी मांगती है। माफी मांग प्रेम की दादी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है। ऐसे में उन्हे गाड़ी में बैठे बैठे अनुपमा की वजह से हार्ट अटैक आता है। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में तमाशे को लेकर बातचीत होती है। मोती बेन पूरा मामला प्रेम के पिता मिस्टर कोठारी को बताती है। कोठारी इस बात का आश्वाशन देते हैं कि वो जल्द ही अनुपमा को ढूंढ उस से इस तिरस्कार का बदला लेंगे।
शो में आप आगे देखेंगे कि, राही और प्रेम मकर संक्रांति के खास मौके पर अपने नाम का पहला अक्षर पतंग पर लिखते हैं। वहीं दूसरी तरफ पागलपन में माही भी पतंग पर प्रेम का नाम लिखती है। मकर संक्रांति के दिन माही खूब सज सवर के आती है। बा द्वारा पूछने पर माही बताती है कि किसी खास के लिए तैयार हुई है लेकिन बाद में इसे मजाक का नाम देती है। माही की हरकतें देख अनुपमा को शक होता है कि वो अब भी प्रेम को पाना चाहती है। मकर संक्रांति पर पतंग देख अनुपमा को अनुज की याद आती है। आध्या के कहने पर अनुपमा ऑडर देने से पहले पतंग उड़ाती है। वहीं दूसरी तरफ आध्या कि पतंग खराब करने के लिए माही प्लान बनाती है।