Anupama Today Episode: नई मां के टॉर्चर ने आध्या को सिखाई प्यार की कीमत, क्या अब होगा मां-बेटी और पिता का मिलन…

Anupama Today Episode: नई मां के टॉर्चर ने आध्या को सिखाई प्यार की कीमत, क्या अब होगा मां-बेटी और पिता का मिलन…

Anupama 18 August 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… अनुपमा बताएगी कि इंदिरा बेन उसे कूड़े के ढेर पर पड़ी मिलीं। जब इंदिरा बेन की हालत थोड़ी ठीक होगी तब अनुपमा उनसे पूछेगी कि क्या हुआ था? वह पूछेगी कि आप तो खुशी-खुशी बेटे के पास गई थीं, फिर आपके साथ क्या हुआ कि आपकी यह हालत हो गई। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, इंदिरा बेन के बेटा-बहू पैरों में गिरकर उससे माफी मांगेंगे और वह उन्हें माफ कर भी देगी। तब अनुपमा इंदिरा बेन को समझाएगी कि इन्हें अपने किए की सजा मिलनी चाहिए, वरना इन जैसे औरों भी हिम्मत मिलेगी। इंदिरा को भी बात समझ आएगी और पुलिस को बयान देकर वो अपने बेटे और बहू को हवालात भिजवा देगी। अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या उसी डीन के घर में रह रही है। इधर कॉलेज डीन के घर में जब वो बताएगा कि उसने खाने का कॉन्ट्रैक्ट अनुपमा जोशी को दिया है तो उसकी बीवी के होश उड़ जाएंगे। वह बुरी तरह खिसिया जाएगी और कहेगी कि आपने उसे क्यों बुलाया है। इस पर डीन कहेगा कि इसमें परेशान होने जैसा क्या है, वो आकर खाना बनाएगी और चुपचाप चली जाएगी। वहीं पास में बैठी आध्या यह बात सुन लेगी और मन ही मन सोचेगी कि कहीं यह मेरी मां अनुपमा जोशी तो नहीं हैं। लेकिन इससे पहले वो कुछ करे उसकी नई मां एक्शन लेगी।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, वह आध्या का हाथ पकड़कर उसे खींचते हुए लेकर जाएगी और कमरे में बंद कर देगी। इधर अनुपमा दरवाजे पर दस्तक देगी। डीन की बीवी अनुपमा से बुरा बर्ताव करेगी लेकिन अनुपमा सबके लिए बहुत स्वादिष्ट खाना बनाएगी। अनुपमा को उस घर में बार-बार यह अहसास होता रहेगा कि उसकी बेटी आसपास है। आध्या अंदर से की-होल के जरिए बाहर झांकती रहेगी लेकिन कुछ कर नहीं पाएगी क्योंकि उसे डर है कि अगर वो नाकाम रही तो उसकी मां फिर से उसे सजा देगी। अनुपमा आश्रम लौट आएगी और फिर कुछ शॉकिंग होगा। अनुपमा के पास डीन का कॉल आएगा जो उसे बताएगा कि उसे कॉलेज कैंटीन का जो कॉन्ट्रैक्ट दिया जा रहा था वो कैंसिल कर दिया गया है। अनुपमा जब वजह पूछेगी तो डीन के पास कोई जवाब नहीं होगा। अनुपमा जब रो रही होगी तो अनुज कहेगा कि हिम्मत मत हारो, एक दरवाजा बंद हुआ है तो दूसरा खुलेगा और ठीक तभी अनुपमा के पास मिस्टर गोयनका का कॉल आएगा जो राजस्थान में उसे खाना बनाने का ऑफर देंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share