Anupama Today Episode: अनुपमा की तौहीन करेगी मोटी "बा", अंश की तकदीर जुड़ेगी कोठारी परिवार…

Anupama Today Episode: अनुपमा की तौहीन करेगी मोटी "बा", अंश की तकदीर जुड़ेगी कोठारी परिवार…

Anupama 15 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… रास्ते में उसका सामना पराग कोठारी से होगा, जिसकी वजह से एक तरफ पराग का दिमाग खराब हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ अनुपमा और उसकी बेटी को पराग के घमंडी स्वभाव के बारे में पता चलेगा। अनुपमा जब कोठारी निवास पहुंचेगी तो इतना आलीशान घर देखकर दंग रह जाएगी। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, पराग त्यौर खराब ना करने की कोशिश में उस वक्त तो अनुपमा से कुछ नहीं कहेगा लेकिन बाद में बदला जरूर लेने की कसम खाएगा। बैकयार्ड में अनुपमा और राही की पूरी पलटन खाना बनाने में लग जाएगी और इस दौरान अनुपमा बताएगी कि ख्याति बेन की सास वही औरत है जिसकी गाड़ी से राधा की टक्कर होते-होते बची थी। अनुपमा को वहीं काम करने के दौरान प्रार्थना नजर आ जाएगी जिसे वहां देखकर वह खुश भी होगी और सरप्राइज भी। पूछने पर पता चलेगा कि प्रार्थना इसी घर में रहती है। आगे जब अनुपमा उससे कुछ पूछने ही जा रही होगी तभी एक शख्स आकर प्रार्थना पर गुस्सा करने लगेगा। यह शख्स और कोई नहीं प्रार्थना का पति होगा। जो ना सिर्फ बहुत बदतमीज होगा बल्कि साथ ही काफी बुरा इंसान भी होगा। अनुपमा और राही इस बारे में ना सोचकर काम में लग जाएंगी। उधर अंश की तकदीर भी कोठारी परिवार से जुड़ती नजर आएगी।

शो में आप आगे देखेंगे कि, अंश जब अकेला बैठा गुस्सा कर रहा होगा तब बापूजी जाकर उससे पूछेंगे कि मामला क्या है। पता चलेगा कि उसने एक गेम का आइडिया डेवलप किया था जो लीक हो गया है और अब कोई और उसे बेच देगा। बापूजी उसे समझा रहे होंगे तभी एक अनजान नंबर से कॉल आएगा और प्रेम खुशी से झूम उठेगा। पता चलेगा कि कोठारी परिवार ने एक स्टार्टअप शुरू किया है जिसमें प्रेम को भी मौका मिल सकता है। प्रेम अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहा होगा और उधर कोठारी निवास में अलग ही तनाव बढ़ने वाला होगा। कोठारी निवास में मोटी बा प्रसाद वितरण के दौरान फिर एक बार अनुपमा का अपमान करेगी लेकिन इस बार राही बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। अनुपमा समय रहते हालात काबू में करने की कोशिश करेगी, लेकिन मोटी बा जाकर इस बात की शिकायत अपने बेटे से कर देगी जो बदला लेने की कसम खाएगा। आज के ही एपिसोड में कोठारी परिवार के बाकी सदस्यों से भी मिलवाया जाएगा। प्रेम का एक छोटा भाई है और उसके बच्चों से उसका बहुत लगाव है, लेकिन उसके भाई की पत्नी को इस बात का दुख है कि वह खुद जीवन में कभी कामयाब नहीं हो सका।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share