Anupama Today Episode: शाह परिवार को छोड़कर जाएगी "बा", शो की कहानी में आया अब ये नया ट्विस्ट…

Anupama Today Episode: शाह परिवार को छोड़कर जाएगी "बा", शो की कहानी में आया अब ये नया ट्विस्ट…

Anupama 3 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… अनुपमा के जाने के बाद उसकी बेटी राही और घर के बाकी सभी सदस्य पार्टी कर रहे होंगे। सभी के दोस्त भी मौजूद होंगे और इसी बीच डांस करते हुए एक लड़के से माही की ड्रेस पर जूस गिर जाएगा। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, अनुपमा के जाने के बाद शाह परिवार के सभी सदस्य अंश की बर्थडे पार्टी करेंगे। इस दौरान अंश के सभी के दोस्त भी मौजूद होंगे और इसी बीच डांस करते हुए एक लड़का माही को बार-बार नोटिस करेगा और उसकी ड्रेस पर जानबूझकर जूस गिरा देगा। जिसके बाद माही उस ड्रेस को साफ करने चली जाएगी और पीछे-पीछे वो लड़का भी आ जाएगा और मदद करने की कोशिश करेगा। लेकिन माही उसे मना करेगी और वहां से जाने लगेगी। तब वो लड़का माही का हाथ पकड़ लेगा और जबरदस्ती जूस साफ करने लगेगा।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, इतने में वहां प्रेम आ जाएगा और माही को उससे बचा लेगा। प्रेम इस लड़के की जमकर पिटाई करेगा और कहेगा कि इसकी तरफ हाथ बढ़ाया तो आंखें नोच लूंगा। प्रेम की यह बात सुनकर माही मन ही मन प्रेम के बारे में सोचने लगेगी। उसे लगेगा कि प्रेम उससे कितना प्यार करता है जो उसके लिए लड़ने तक को तैयार है। राही और माही के बीच अनुपमा की डायरी को लेकर झगड़ा हो जाएगा। माही राही से वो डायरी छिनने की कोशिश करेगी। लेकिन राही उसे देने से मना करेगी। तभी बा आकर झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगेंगी। लेकिन उन दोनों का झगड़ा काफी बढ़ जाएगा और राही गुस्से में आकर माही थप्पड़ मारने जाएगी। लेकिन माही बीच में हट जाएगी और वो थप्पड़ बा को लग जाएगा। इसके बाद बा फैसला घर छोड़ने का फैसला लेंगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share