Anupama Today Episode: ठेंगा मिलते ही माही ने खेला घटिया खेल, प्रेम-राही के प्यार पर अनुपमा ने लगाई मुहर…

Anupama Today Episode: ठेंगा मिलते ही माही ने खेला घटिया खेल, प्रेम-राही के प्यार पर अनुपमा ने लगाई मुहर…

Anupama 10 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… अनुपमा तय करती है कि वो जो फैसला सुनाएगी, उसी के हिसाब से सबकुछ होगा। वहीं माही प्रेम से कहती है कि अनु मां फैसला मेरे ही हक में सुनाने वाली है। इन सबसे इतर राही सभी चीजों से परेशान होगी। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, राही अनुपमा से कहेगी कि वो प्रेम और माही की शादी करा दें। राही बोलेगी कि मैं अपने प्यार की कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। इसपर अनुपमा उसे अपना उदाहरण देगी कि तुझे तेरी मां की तरह महान बनना है। जब प्यार खुद से दूर हो जाए तो ऐसी हालत होती है। कुछ देर बाद अनुपमा अपने कमरे से बाहर आएगी और सबको अपना फैसला सुनाएगी। वो बोलेगी कि अगर प्रेम और राही एक-दूजे से प्यार करते हैं तो माही की सगाई प्रेम से नहीं हो सकती। तीन लोगों के दुखी होने से बेहतर है कि कोई दो खुश रहें। अनुपमा का ये फैसला सुनकर माही बर्दाश्त नहीं कर पाती है। वो कहती है कि मुझे मालूम था कि आप अपनी बेटी की साइड लोगी। मैं चाहे इस घर के लिए जान भी दे दूं, तब भी मैं सबके लिए पराई ही रहूंगी।

शो में आप आगे देखेंगे कि,  अनुपमा माही से उसके कमरे में बात करने की कोशिश करती है। लेकिन माही उसकी एक नहीं सुनती है। वो मन ही मन ठान लेती है कि मैं मेरा प्यार छीनने के लिए आपको कभी माफ नहीं करूंगी। दूसरी ओर प्रेम राही को फोन करके जगाता है और उसे बेबी बोलता है। वो राही से मांग करता है कि उसे उसके मुंह से I Love You सुनना है। इसपर राही बाहर आती है, लेकिन कुछ बोलने से राही का पैर फंसता है और वो प्रेम के ऊपर गिर जाती है। राही और प्रेम रोमांस में चूर होते हैं। राही भी प्रेम को बेबी बोलकर चिढ़ाने की कोशिश करती है। लेकिन तभी वहां पर माही आ जाती है। वो दोनों को साथ देखकर निराश होती है। लेकिन ये दिखाती है कि वह प्रेम और राही को साथ देखकर खुश है। सक्रांत के मौके पर प्रेम की मां मिसेज कोठारी मंदिर में चुन्नी चढ़ाने के लिए आती हैं। लेकिन वो चुन्नी अनुपमा के पास आकर गिरती है। ऐसे में चुन्नी के बहाने प्रेम की मां और अनुपमा की मुलाकात होगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share