Anupama Today Episode: अनुपमा की बेटी आध्या की होगी मौत! अनुज की हुई ऐसी हालत, नए लीप में आया बड़ा धमाका…

Anupama Today Episode: अनुपमा की बेटी आध्या की होगी मौत! अनुज की हुई ऐसी हालत, नए लीप में आया बड़ा धमाका…

Anupama Spoiler 15 July 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। सीरियल की कहानी पिछले लीप के बाद से लेकर अभी तक काफी आगे बढ़ चुकी है। अनुपमा अमेरिका गई और वहां पर उसने काफी संघर्ष के बाद दुनिया भर में अपना नाम किया। लेकिन फिर हमेशा की तरह उसे कुछ लोगों ने दगा दिया और अनुपमा अर्श से फर्श पर आ गई। इसी बीच अनुज कपाड़िया उसकी जिंदगी में वापस आया और अब जब दोनों फिर से एक होने जा रहे हैं तो सीरियल में फिर से मेजर लीप आने वाला है।

अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा अब आगे जाकर अपना एक वृद्धाश्रम खोलेगी और अनुज कपाड़िया अपनी जिंदगी में आए उतार-चढ़ावों के बाद दिमागी संतुलन खो बैठेगा। सीरियल के रविवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि अनुपमा और अनुज जब फिर से एक होने जा रहे हैं तो आध्या अपने पिता को फोन करके बताती है कि वह घर छोड़कर जा रही है और अनुज उसे ढूंढने की कोशिश ना करे। माना जा रहा है कि अपनी पत्नी और बेटी के बीच पिसते हुए अनुज बावला हो जाएगा।

अब सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना का लीप के बाद वाला लुक वायरल हो रहा है। पहले जहां अनुज को बढ़ी हुई दाढ़ी-मूछों के साथ दिखाया गया था, वहीं अब एक ताजा तस्वीर में उसे कृष्ण की तरह बांसुरी बजाते देखा जा सकता है। एक यूजर ने अनुज के इस नए लुक को पोस्ट करते हुए लिखा- उसका यह ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है। दावा कर सकता हूं कि वो करोड़ों लोगों को रुलाने वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा- एक बार फिर से वो ट्रेंड कर रहा है। एक के बाद एक आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस कपाड़िया जी।

कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा- अनुज तुम्हारा बेहिसाब दर्द और अकेलापन तुम्हारी आंखों में साफ नजर आ रहा है। गौरव खन्ना तुम कैसे हर बार अपनी निगाहों से फैंस को बांध लेने में कामयाब हो जाते हो। एक फैन ने लिखा- कैप्शन की जरूरत ही नहीं है, स्क्रीन पर हमारा हीरो अकेला काफी है। एक फैन ने लिखा है कि अनुज कपाड़िया वाले इस सीक्वेंस का इंतजार रहेगा। जाहिर है कि आने वाले एपिसोड में अनुज कपाड़िया दर्शकों को काफी इमोशनल करने वाला है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share