Anupama Today Episode: रक्षाबंधन में रूही को सबक सिखाएगी अनुपमा, कहानी होगा अब दिलचस्प…

Anupama 19 August 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… अनुपमा बताएगी कि इंदिरा बेन उसे कूड़े के ढेर पर पड़ी मिलीं। जब इंदिरा बेन की हालत थोड़ी ठीक होगी तब अनुपमा उनसे पूछेगी कि क्या हुआ था? वह पूछेगी कि आप तो खुशी-खुशी बेटे के पास गई थीं, फिर आपके साथ क्या हुआ कि आपकी यह हालत हो गई। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, टीवी शो अनुपमा की कहानी में इस समय भूचाल आया हुआ है। जहां एक तरफ अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है वहीं आद्या ने फिर से उसकी जिंदगी में भूचाल ला दिया है। अनुपमा अनुज के साथ मिलकर आद्या की तलाश कर रही है। हालांकि आद्या एक नई पहचान के साथ जिंदगी शुरू कर चुकी है। इतना सब होने के बाद भी अनुपमा ने अपना जोश कम नहीं होने दिया है। जल्द ही अनुपमा पूरे स्टार परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने वाली है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने अनुपमा का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में अनुपमा ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिरा के साथ रक्षाबंधन मनाती नजर आ रही है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, वायरल हो रहे वीडियो में अनुपमा अभिरा के हाथ में राखी बांध रही है। इस दौरान अनुपमा ने अभिरा को काजू कतली तक खिला दी। हालांकि ऐसा करके अनुपमा हेटर्स के हत्थे चढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग अनुपमा को खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। इतना ही नहीं लोग अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के कर्ताधर्ता राजन शाही को भी लपेटे में ले चुके हैं। एक यूजर ने इस प्रोमो पर कमेंट करते हुए लिखा, ये अनुपमा अगले 5 जनरेशन में भी ऐसे ही आती रहेगी और वो समय के साथ और भी जवान होती चली जा रही है। अनुपमा को भी टीआरपी बटोरनी है और ये रिश्ता क्या कहलाता है को भी। हालांकि दोनों से ये काम नहीं हो पा रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा, अनुपमा नायरा, अक्षरा के साथ भी थी। अब अनुपमा अभिरा के पा भी जा पहुंची है। लगता है अनुपमा अमर हो गई है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को बायकॉट करने तक की बात कर रहे हैं। फैंस को अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है का ये मिलन रास नहीं आ रहा है।