Anupama Today Episode: मूरत बन जेल जाएगी अनुपमा, इस शख्स के लिए देगी अपनी बलिदान…

Anupama Today Episode: मूरत बन जेल जाएगी अनुपमा, इस शख्स के लिए देगी अपनी बलिदान…

Anupama 5 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… अनुपमा-अनुज की छवि हटाकर प्रेम और आध्या की लव स्टोरी बसाना चाहते हैं। इस बीच आध्या की वजह से जल्द ही अनु की रसोई पर ताला लगने वाला है। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, अनजान शख्स से प्रेम राही की जान बचाता है। नशे की हालत में तोषू घर लौटता है तो वहीं दूसरी तरफ बीच जंगल में आध्या और प्रेम का रोमांस जारी रहता है। अगले दिन सुबह प्रेम और आध्या के साथ अनुपमा भी घर लौट आती है। अनुपमा सभी को बताती है की वह द्वारका गई थी लेकिन आध्या डरी हुई है क्यूंकी खाने का ऑर्डर लेट डिलीवर हुआ है। सभी परिवार को देख अनुपमा बा के बारें में पूछती है लेकिन तभी जिगना वहाँ पहुँच अनुपमा और आध्या पर कीचड़ फेंक देती है। वो बताती है की आध्या के चलते उसका पति कोमा की नींद सो गया है। 

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, जिगना आध्या और अनुपमा को बददुआ देती है। साथ ही जानकी बेन भी अनुपमा को कहती है की उसने आध्या को अनु की रसोई की जिम्मेदारी देकर बहुत ही ज्यादा गलत किया है। अनु की रसोई का खाना खाते ही लोगों की तबीयत खराब हो जाती है। ऐसे में पुलिस आध्या को गिरफ्तार करने वाली थी लेकिन सारा इल्जाम अनुपमा अपने सिर लेती है। आध्या को अपनी गलती का एहसास होता है। ऐसे में जब अनुपमा पुलिस स्टेशन से लौटती है तो आध्या उसे गले लग उससे माफी मांगती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share