Anupama Today Episode: मौत के मुंह में जाएगी अनुपमा! जन्माष्टमी पर अनुज को मिलेगी आध्या, लेकिन होगा महा…

Anupama Today Episode: मौत के मुंह में जाएगी अनुपमा! जन्माष्टमी पर अनुज को मिलेगी आध्या, लेकिन होगा महा…

Anupama 23 August 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… एक बार फिर अनुज, अनुपमा और आध्या पर आ गई है। आध्या साइको लेडी मेघा की कैद में है, जिसे अनुज और अनुपमा तलाश कर रहे हैं। दोनों ही आध्या को राधा कृष्ण के मंदिर में पहले ही देख चुके हैं और किसी तरह आध्या तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। फैंस भी अनुज और अनुपमा का मिलन आध्या से होने का इंतजार कर रहे हैं और अब मेकर्स ये इंतजार खत्म करने वाले हैं। जन्माष्टमी पर मेकर्स एक धांसू ट्विस्ट लाएंगे, जिससे कहानी में महा ट्विस्ट आने वाला है। तो आइए जानते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, जिसमें अनुपमा और अनुज को आध्या मिलती नजर आ रही है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि जन्माष्टमी के मौके पर राधा कृष्ण का मंदिर काफी सजा हुआ है और अनुज भगवान से अपनी आध्या मांग रहा होता है, तभी अनुपमा अनुज को पीछे से आवाज देती है, जिसकी आंखों में खुशी के आंसू होते हैं। अनुपमा अपने साथ आध्या को लेकर आती है और अपनी बेटी को देखकर अनुज के कदम वहीं रुक जाते हैं। आध्या भागकर अपने पॉप्स को गले लगा लेती है। बाप-बेटी के मिलन से अनुपमा खुद को दूर रखती है और वह वहां से जाने के लिए मुड़ जाती है, तभी आध्या अनुपमा को मम्मी कहकर आवाज देती है और तभी अनुपमा बेहोश होकर गिर जाती है। ये नजारा अनुज और आध्या के लिए काफी ज्यादा शॉकिंग होगा। दावा किया जा रहा है कि शो में अनुपमा का चैप्टर खत्म हो सकता है। या फिर अनुपमा की तबीयत जरूरत से ज्यादा बिगड़ सकती है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनुपमा लीप के बाद अमेरिका चली गई थी। उसका अनुज से तलाक हो गया था और वहां पर वह सुपरस्टार शेफ बन गई थी। दूसरे ट्विस्ट के बाद अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर बदल गई। शो में अनुपमा आशा भवन पहुंच गई है और इसे चलाने के लिए सड़क पर ठेला लगाने के लिए मजबूर हो गई है। अनुज की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। वह दोनों मिलकर आध्या की तलाश में जुटे हुए हैं। अब दावा है कि तीसरे लीप में आध्या बड़ी हो जाएगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share