Anupama Today Episode: आध्या की होगी धांसू अंदाज में धमाकेदार एंट्री, नया लीप शो में लाएगा ये बड़ा बवंडर…

Anupama Today Episode: आध्या की होगी धांसू अंदाज में धमाकेदार एंट्री, नया लीप शो में लाएगा ये बड़ा बवंडर…

Anupama 31 July 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, वनराज अनुपमा के आशा भवन को बिकवाने की कोशिश करता है और इसके लिए वह केयर टेकर को एक डील भी देता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुज अनुपमा को खुद से दूर कर देता है और अनुपमा आध्या को याद करती है। तभी एक ट्विस्ट के साथ आध्या की झलक दिखाई जाती है, जो अपने मम्मी पापा को मरा हुआ अपने दोस्त को बताती है। दूसरी तरफ किंजल माही की बात काव्या से फोन पर करवाती है। अनुपमा भी यशदीप को फोन करके आध्या के बारे में पता करने के लिए बोलती है। इसके बाद दिखाया जाएगा कि बाला अपनी जमीन बेचकर आशा भवन बचाने की बात करता है। इस दौरान अनुपमा को यशदीप से अंकुश या बरखा का नंबर मिल जाता है, जिससे वह अनुज की हालत का पूछने वाली है।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सागर शाह हाउस का पाइप ठीक कर रहा था, लेकिन तभी वॉशरूम में मीनू आ जाती है और तभी पाखी आ जाती है और हल्ला मचा देती है। पाखी सबको बताती है कि सागर मीनू को नहाते हुए देख रहा था। ये सुनते ही वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और सागर को मारने लगता है। तब अनुपमा बीच में आकर बचाती है। अनुपमा तब सागर का साथ देती है और वनराज को शांत करवाती है। सागर भी वनराज के आगे गिड़गिड़ाती है। मोहल्ले वाले भी शाह परिवार के खिलाफ बोलती है। इस मौके पर पाखी और तोषू मिलकर अनुपमा को कोसते हैं। इस मौके पर मीनू आगे आती है और सागर को साथ देती है, लेकिन वनराज बात का बतंगड़ बनाता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share