Anupama Spoiler 4 March: सीरियल अनुपमा में आया बड़ा ट्विस्ट! शादी की रात हुआ भयानक हादसा, क्या बिछड़ जाएंगे राही-प्रेम?

Anupama Spoiler 4 March: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के नए प्रोमो ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। राही और प्रेम की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन शादी से ठीक एक रात पहले एक भयानक हादसा सब कुछ बदल कर रख देगा।
प्रेम की जिद पर घर से निकली राही
मंगलवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम फोन पर बात कर रहे होंगे। प्रेम, राही से मिलने की जिद करेगा, लेकिन राही उसे समझाएगी कि हल्दी के बाद घर से बाहर जाना शुभ नहीं होता। फिर भी प्रेम नहीं मानेगा और कहेगा कि “कल से हम पति-पत्नी होंगे, यह आखिरी मौका है मिलने का।” राही भी मान जाएगी और चुपके से घर से निकलने का फैसला करेगी।
तेज रफ्तार ट्रक ने राही को मारी टक्कर!
रात के अंधेरे में जब घर के सभी लोग सो रहे होंगे, तब राही बिना किसी को बताए बाहर निकलेगी। प्रेम कार लेकर उसके इंतजार में खड़ा रहेगा। जैसे ही राही प्रेम की ओर दौड़ेगी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक आकर उसे टक्कर मार देगा। प्रेम सन्न रह जाएगा और कुछ नहीं कर पाएगा।
अनुपमा को होगा अनहोनी का एहसास
इधर अनुपमा की नींद खुल जाएगी और वह देखेगी कि राही बिस्तर पर नहीं है। उसे कुछ अनहोनी का एहसास होगा और वह पूरे घर को जगा देगी। लेकिन जैसे ही सब बाहर आएंगे, हकीकत देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
क्या राही की मौत हो जाएगी?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या राही बच पाएगी? या फिर प्रेम और राही की लव स्टोरी अधूरी रह जाएगी? कोठारी परिवार इस हादसे का जिम्मेदार किसे ठहराएगा? और क्या प्रेम अपने घरवालों को सच्चाई बताएगा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए ‘अनुपमा’ और पढ़ते रहिए NPG News