Anupama Spoiler 17 March: सीरियल Anupama में बड़ा ट्विस्ट! जेल में साइको कैदी से टकराई अनुपमा, जानिए क्या होगा अंजाम?

Anupama Spoiler 17 March: सीरियल Anupama में बड़ा ट्विस्ट! जेल में साइको कैदी से टकराई अनुपमा, जानिए क्या होगा अंजाम?

Anupama Spoiler 17 March: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों राही और प्रेम की शादी के बाद का ड्रामा अपने पीक पर है। शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं, लेकिन अब नए ट्विस्ट और टर्न के साथ कहानी आगे बढ़ रही है। वहीं, अनुपमा की जिंदगी में भी एक नया चैप्टर शुरू हो गया है। आइए जानते हैं कि अगले एपिसोड्स में क्या होने वाला है।

राही की पहली रसोई और मोटी बा की निगरानी

अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही को शादी के बाद पहली बार रसोई में खाना बनाने की रस्म निभानी होती है। मोटी बा इस मौके पर राही पर नजर रखने के लिए किचन में आ जाती हैं। हालांकि, अनुपमा राही की मदद के लिए तैयार रहती है। अनुपमा राही को फोन करती है, लेकिन मोटी बा फोन उठाकर राही को व्यस्त बताकर कॉल काट देती हैं। इसके बाद बादशाह ईयरबड लेकर आता है और अनुपमा और प्रेम की मदद से राही धीरे-धीरे खाना बनाना सीख जाती है। खाना बनने के बाद भगवान को भोग लगाया जाता है और पूरा परिवार मिलकर खाना खाता है। राही के हाथ के बने खाने की सभी तारीफ करते हैं।

मोटी बा की चाल और प्रेम के मुंबई जाने का मुद्दा

खाने के दौरान ही प्रेम और राही के मुंबई जाने का मुद्दा उठता है। प्रेम इंस्टीट्यूट से आए लेटर की बात करता है, जिसे मोटी बा पहले ही फाड़ चुकी हैं। प्रेम के चाचा उसे इंस्टीट्यूट में फोन करके जानकारी लेने के लिए कहते हैं। यह सुनकर मोटी बा घबरा जाती हैं और बात को टालने के लिए होली का जिक्र कर देती हैं। वह राही से कहती हैं कि वह पगफेरे पर बाद में जाएगी। यह सुनकर राही इमोशनल हो जाती है। वहीं, अनुपमा को भी पता चल जाता है कि राही पगफेरे पर नहीं आ रही है।

होली का जश्न और नए ड्रामे की शुरुआत

शो में आगे दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार होली का जश्न मनाता है। राही और प्रेम की पहली होली के दौरान कई मजेदार और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, मोटी बा की चालें और उनकी साजिशें इस खुशनुमा माहौल में भी ड्रामा बनाए रखेंगी। वहीं, अनुपमा जेल में खाना बनाने का कॉन्ट्रैक्ट ले चुकी है और वहां उसका सामना एक साइको कैदी से होता है। इस कैदी का खूंखार रूप अनुपमा देख लेती है, जो आगे की कहानी में नए ट्विस्ट का कारण बन सकता है।

क्या राही और प्रेम मुंबई जा पाएंगे?

मोटी बा की चालों के बीच सवाल यह है कि क्या राही और प्रेम मुंबई जा पाएंगे? क्या अनुपमा राही की मदद कर पाएगी और मोटी बा की साजिशों को नाकाम कर पाएगी? यह सब देखने के लिए ‘अनुपमा’ के आगे के एपिसोड्स पर नजर रखें, क्योंकि कहानी में और भी रोमांचक मोड़ आने वाले हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share