Annapurna Yadav Death News: CM मोहन यादव की चाची का निधन, अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे उज्जैन, आज के सभी कार्यक्रम रद्द

Annapurna Yadav Death News: CM मोहन यादव की चाची का निधन, अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे उज्जैन, आज के सभी कार्यक्रम रद्द

Annapurna Yadav Death News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की चाची अन्नपूर्णा यादव का निधन हो गया है. उन्होनें आज यानी शुक्रवार की सुबह इंदौर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली और सबको अलविदा कह दिया. आज उज्जैन के गीता कॉलोनी से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, अन्नपूर्णा यादव बीते कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की सुबह इं इलाज दौरान अस्पताल में ही उनकी मृत्यु हो गई. अन्नपूर्णा यादव की मौत से उनके परिवार में शोक का माहौल है.

चाची अन्नपूर्णा यादव के निधन की सुचना मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी चाची की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उज्जैन रवाना हो गए. आज उनकी अंतिम यात्रा उज्जैन के गीता कॉलोनी में निकाली जाएगी. वहीँ उन्होंने ने आज अपने दिनभर के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

बता दें, इससे तीन महीने पहले ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हुआ था. मोहन यादव के पिता हफ्ते से बीमार चल रहे थे. और अब कुछ महीने बाद ही उनकी चाची के इस तरह गुजर जाने के बाद सीएम को गहरा सदमा लगा है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share