Ankita-Nia Video: गणेश पूजन में अंकिता-निया का डांस देख जबरदस्त भड़के यूजर्स, वायरल VIDEO ने सोशल मीडिया में मचाया बवाल…

Ankita-Nia Video: गणेश पूजन में अंकिता-निया का डांस देख जबरदस्त भड़के यूजर्स, वायरल VIDEO ने सोशल मीडिया में मचाया बवाल…

Ankita-Nia Video: मुंबई। गणेश चतुर्थी की धूम इस वक्त हर तरफ देखी जा रही है। हर कोई पूरी श्रद्धा और भाव गणपति बप्पा की पूजा कर रहे हैं। आज हो या खास सभी बप्पा को अपने घर लेकर आ रहे हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी बप्पा की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए रहे हैं। इस मौके की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने भी बप्पा को अपने घर रखा है। उनके घर बप्पा की पूजा में टीवी जगत के कई सितारे भी पहुंचे, जिसकी कुछ झलकियां अंकिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। लेकिन अंकिता के एक वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं। लोग बोल रहे हैं कि भगवान की भक्ति के नाम पर तमाशा हो रहा है।

दरअसल, अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकित निया शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। दोनों बप्पा की मूर्ति के सामने ही एक-दूसरे के साथ जमकर डांस कर रही हैं। दोनों अपने डांस के आगे ये तक भूल गईं कि वो कहां और किस मौके पर डांस कर रही हैं। उनका डांस वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ निया और अंकिता ट्रोलर्स के निशाने पर गईं। देखिए वीडियो…

गणेश चतुर्थी पर निया शर्मा और अंकिता लोखंडे का डांस देखकर लोगों को काफी अटपटा लग रहा है। यूजर्स ने उनका वीडियो देखकर ये तक कह दिया कि गणेश पूजा के नाम पर यहां भक्ति ही मिसिंग है, बाकी सब कुछ हो रहा है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अंकिता को देखकर यही दिल कहता हूं कि विकी को 100 तोपों की सलामी।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये देखकर ऐसा लग रहा कि बप्पा के नाम पर पूजा नहीं, तमाशा हो रहा हो।’ एक ने लिखा, ‘ये तो ऐसे डांस कर रही हैं जैसे गली के लड़के करते हैं।’ तो वहीं कई यूजर्स ने अंकिता के एक्स यानी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए लिखा,’सुशांत सब देख रहे होंगे।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share