Anantara The Supermarket: एक ही छत के नीचे न्यूनतम दर पर हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स लोगों को उपलब्ध कराना ही एकमात्र उद्देश्य…

Anantara The Supermarket: रायपुर। दैनिक जीवन में रोजमर्रा के सामान की जरूरत हर दिन पड़ती है, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास उतना वक्त नहीं है, जहां वो हर दिन सामान लेने जा सके। ऐसे में कोई ऐसा स्टोर हो जहां सब कुछ एक ही छत के नीचे हो तो डेली नीड्स की वस्तुएं खरीदना ही दिलचस्प हो जाता है। ऐसे में अनंतरा मार्ट एक ऐसा वन स्टॉप सुपरमार्केट जहां सबके लिए सब कुछ मिलता है वो भी एक ही छत के नीचे। अनंतरा मार्ट का उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बुनियादी घरेलू और व्यक्तिगत उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करना तो है ही वो भी न्यूनतम दर पर, जिससे हर वर्ग का व्यक्ति अपनीजरूरत का सामान खरीद सके । अनंतरा मार्ट के हर स्टोर में होम एंड किचन अप्लायंसेज, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, स्टेशनरी आइटम्स, पैकेज्ड फूड्स आइटम्स के साथ और भी बहुत कुछ शामिल है। अनंतरा मार्ट की शुरुआत सुरेन्द्र तिवारी और उनके मित्र आकाश जैन ने ही 20 नवंबर 2022 को की थी। 2022 में रायपुर में अपने पहले स्टोर के लांच से लेकर आज रायपुर में अनंतरा मार्ट के तीन मेगा स्टोर्स हैं। पहला स्टोर रायपुर के कांदुल, दूसरा भाटागांव और तीसरा कटोरा तालाब में स्थापित है। अनंतरा मार्ट अपनी टैगलाइन यहां मिलेगा सबके लिए, सब कुछ को पूरी तरह हकीकत में उतार रहा है। महज तीन सालों में अनंतरा मार्ट ने रायपुरवासियों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है, लोग अपने मंथली ग्रोसरी पर्चेज के लिए अनंतरा मार्ट को अपनी पहली पसंद मानते हैं। अनंतरा मार्ट न्यूनतम दर पर गुणवत्तापूर्ण सामान ही लोगों को उपलब्ध कराता है।

समय-समय पर ग्राहकों को दिए जाते हैं कई आकर्षक ऑफर्स
अनंतरा मार्ट के डायरेक्टर सुरेन्द्र तिवारी और आकाश जैन ने बताया कि मार्ट में समय-समय पर कई आकर्षक ऑफर ग्राहकों को दिए जाते हैं। जिससे ग्राहकों तक ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके। ऑफर्स में कूपन दिए जाते हैं, जिसके जरिए ग्राहक बड़े-बड़े इनाम अपने नाम करते हैं। ऑफर्स का फायदा ग्रॉसरी, फूड्स, डेली नीड्स आइटम्स, बेकरी प्रोडक्ट्स, डेकोर, फनिशिंग और स्टेशनरी अहास पर जाता है। सार जरिए ग्राहकों को विदेश घूमने का मौका भी दिया जाता है। इनाम के तौर पर ग्राहकों को कुकर, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन कुकर समेत ट्रॉली बैग, 5 स्टार पैकेज दिए जाते हैं, जिससे ग्राहकों का अनंतरा मार्ट से शॉपिंग करने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा खास हो जाता है। अनंतरा मार्ट की खासियत यह है कि इनके बोरिया खुर्द, भाटागांव व शैलेन्द्र नगर के सभी स्टोर्स में एक जैसा ही ऑफर चलाया जाता है, जो एक साथ शुरु होकर एक साथ ही खत्म होता है। डायरेक्टर सुरेन्द्र तिवारी और आकाश जैन ने यह भी बताया कि उनके द्वारा अब तक चलाए गए सभी ऑफर्स को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। उपभोक्ता अनंतरा मार्ट में बेफ्रिक होकर खरीदी करते हैं, क्योंकि यहां कम रेट पर क्वालिटी प्रोडक्ट्स की गारंटी दी जाती है।
कुशल एवं अनुभवी स्टाफ की टीम
अनंतरा मार्ट के डायरेक्टर सुरेन्द्र तिवारी और आकाश जैन बताते हैं कि उनके तीनों स्टोर में लगभग 100 से ज्यादा कर्मचारियों का स्टाफ है, जो अपने आप सक्षम और कुशल है। उन्होंने बताया कि मार्ट में ज्यादातर महिला स्टाफ, जिसके पीछे महिला कर्मचारियों को बढ़ावा देने की एक मजबूत पहल है। इसके अलावा अनंतरा मार्ट में खरीदी करने पर होम डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है। यानी आप घर पर ही अपनी ग्रोसरी और अन्य जरुरत के सामान की डिलीवरी पर सकते हैं।
अनंतरा मार्ट के डायरेक्टर सुरेन्द्र तिवारी जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन है। इनके कई प्रोजेक्टस रायपुर में लोगों को उनके सपनों का घर दे रहे हैं। उन्होंने 1995 से जमीन का काम शुरु किया। 2018 में उन्होंने तिवारी स्पिलिटी डेवलपर्स की शुरुआत की, जिसे अब अनंतरा होम्स से जाना जाता है। सुरेन्द्र तिवारी और आकाश जैन बरसों से बिजनेस पार्टनर हैं। दोनों ने मिलकर साथ में कई बिजनेस किए हैं और अपनी उसी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाते हुए दोनों 2022 में अनंतरा सुपर मार्ट की नींव रखी। डायरेक्टर सुरेन्द्र तिवारी के बेटे मयंक तिवारी अनंतरा सुपर मार्केट के अहम हिस्सा हैं एवं मयंक मार्ट के फाइनेंस डिपार्टमेंट को मैनेज करते हैं। मयेक बताते हैं कि 2025 में अनंतरा मार्ट का नया स्टोर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में फरवरी में खुलने वाला है, उन्होंने बताया कि यह सिर्फ अनंतरा मार्ट की बढ़ती लोकप्रियता के चलते ही आसान हो पाया है। मयंक बताते हैं कि आने वाले समय में अनंतरा मार्ट 30 से ज्यादा स्टोर्स छत्तीसगढ़, ओडिसा और महाराष्ट्र में खोलने की प्लानिंग है।
सुरेन्द्र तिवारी, डायरेक्टर-अनंतरा मार्ट
अनंतरा मार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश जैन बताते हैं कि उन्होंने कैसे मेगा मार्ट खोलने के बारे में सोचा। उन्होंने बताया की 2019 में उन्होंने एक फ्रैंचाइजी स्टोर, जो सुपरमार्केट था उसको संभाला वहां काम करते हुए आकाश ने स्वयं का मेगा स्टोर खेलने के बारे में सोचा, जिसकी रूपरेखा तैयार करते हुए आकाश ने अपने मित्र और बिजनेस पार्टनर जिनके साथ वे अन्य व्यवसाय भी करते हैं सुरेन्द्र तिवारी को अपने मेगा स्टोर खोलने के बारे में बताया, जिसे पसंद करते हुए उनके पार्टनर भी मेगामार्ट खोलने के लिए तैयार हो गए। वो कहते हैं ना जहां चाह होती है वहां राह भी जरुर होती है। प्रपोजल के कुछ ही समय के बाद शुरुआत हुई अनंता मार्ट की। अनत्रां मार्ट रायपुर का लोकल सुपरमार्केट मार्ट है। औकाश जैन ही अनंतरा मार्ट का पूरा मैनेजमेंट देखते हैं। आकाश बताते हैं कि उनकी पत्नी नेहा जैन भी अंनतरा मार्ट को मैनेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है नेहा जैन जनरल मर्चेंडाइज का डिपार्टमेंट मैनेज करती हैं और आकाश का बखूबी साथ देती हैं। इसके साथ ही आकाश के पिता भी व्यवसाय में उनका हाथ बंटाते है।