Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह 4 अप्रैल की रात रायपुर में, नए मंत्री और बोर्ड, निगमों में नियुक्तियां होंगी फायनल! नए सीएस की भी अटकलें…

Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह 4 अप्रैल की रात रायपुर में, नए मंत्री और बोर्ड, निगमों में नियुक्तियां होंगी फायनल! नए सीएस की भी अटकलें…

Amit Shah Chhattisgarh Visit: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री 3 मार्च की बजाए अब 4 अप्रैल को आएंगे। बीएसएफ के विमान से रात करीब नौ बजे वे रायपुर पहुंचेगे। इसके बाद 5 अप्रैल की सुबह दंतेवाड़ा जाएंगे। अमित शाह जगदलपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे या फिर रायपुर लौट कर दिल्ली जाएंगे, ये अभी फायनल नहीं हुआ है।

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर आए थे। उसी दिन शाम खबर आई थी कि अमित शाह का बस्तर दौरा दो दिन के लिए टल गया है। तब संकेत थे कि वे 5 या 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे। मगर अब वे चार मार्च की रात रायपुर आएंगे। वे बीजेपी मुख्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे।

अमित शाह रात करीब नौ बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे। जाहिर है, अमित शाह पिछले दो-एक साल में जब भी रायपुर में नाइट हॉल्ट किए, उन्होंने देर रात तक संगठन के नेताओं से चर्चा की।

इस समय विष्णुदेव कैबिनेट की विस्तार के साथ ही निगम, मंडलों में अध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्तियां बहुप्रतीक्षित हैं। छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति भी होनी है। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह के साथ बैठक में नए मंत्रियों के नामों के साथ ही निगम, मंडलों में नियुक्तियों के संदर्भ में चर्चा हो सकती है।

मंत्रियों के साथ ही निगम-मंडलों की नियुक्तियां काफी समय से लटकी हुई हैं। 12 सदस्यीय कैबिनेट में इस समय दो मंत्रियों की जगह खाली है। लोकसभा चुनाव के पहले से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें चल रही है। बीते दिसंबर के लास्ट में तो शपथ ग्रहण की तैयारी हो गई थी। मगर बीजेपी की अंदरुनी खींचतान की वजह से मामला लटक गया। अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी निबट गया है। सो, अब कोई सियासी बाधा नहीं है। निगम-मंडलों की कुर्सियों पर भी संगठन के नेता लंबे समय से टकटकी लगाए बैठे हैं। अमित शाह के साथ बैठक में ये भी तय हो जाएगा कि निगम-मंडलों में पुराने नेताओं को पोस्टिंग देनी है या नहीं। पुराने मतलब जो रमन सिंह सरकार के दौरान पोस्ट होल्ड कर चुके हैं। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जमतप्रकाश नड्डा को पत्र लिख इसकी खिलाफत कर पुराने नेताओं की ताजपोशी में पेंच फंसा दिया है।

चीफ सिकरेट्री पर भी अटकलें

छत्तीसगढ़ में चीफ सिकरेट्री की पोस्टिंग की अटकलें इस समय तेज है। सरकार अगर दिल्ली से अमित अग्रवाल को बुलाना चाहे तो उनसे इस मसले पर भी बात हो सकती है। ज्ञातव्य है, आईएएस सुबोध सिंह के समय भी ऐसा ही हुआ था। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री विषणुदेव साय ने अमित शाह से बात की। और उनके दिल्ली लौटने के अगले दिन सुबोध सिंह को भारत सरकार से रिलीव कर दिया गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share