Ambikapur police Transfer: देर रात SP ने किए 39 पुलिसकर्मियों के तबादलें, TI से लेकर एएसआई बदले गए

Ambikapur police Transfer: अंबिकापुर। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने देर रात 39 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। प्रशासनिक कसावट हेतु वर्तमान पदस्थापना स्थल से स्थानांतरित कर नई पदस्थापना दी गई है। तबादला आदेश में एक निरीक्षक,सात उप निरीक्षक व एएसआई को बदला गया हैं। स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल में आमद देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।