Ambikapur Assistant Teacher Dismissal: सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जारी, देखें नाम…

Ambikapur Assistant Teacher Dismissal: सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जारी, देखें नाम…

Ambikapur Assistant Teacher Dismissal: अंबिकापुर। बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों को हटा कर डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगातार विभिन्न जिलों में बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का क्रम जारी है। अब अंबिकापुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षकों के बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है।

डीएलएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों ने बीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसमें बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को हाईकोर्ट ने अवैध घोषित किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसले को सही ठहराया था। इसके बावजूद डीएलएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों नियुक्ति नहीं दी गई। जिसके खिलाफ डीएलएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लगाई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त कर डीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में अंबिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है।

नीचे देखें नाम

लखनपुर विकासखंड के हंसाडांड़ शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक हरिशंकर देवांगन, आश्रम अरगोसी प्राथमिक शाला के ओमप्रकाश पटेल ,प्राथमिक शाला जगमाल के सोमेश्वरी कैवर्त्य, प्राथमिक शाला पोंड़ी के लेखराम देवांगन ,प्राथमिक शाला बखरिया पारा के मनीष निर्णेजक, प्रा मिक शाला परसा पारा के पूजा सिंह ,प्राथमिक शाला बरपाड़ा के देवेंद्र कुमार ,प्राथमिक शाला मोहनपुर के खगेंद्र मानिकपुरी, प्राथमिक शाला जीतपुर के देव कुमारी साहू ,प्राथमिक शाला घासी पाार के डमरूधर, प्राथमिक शाला के घनश्याम प्रसाद ,प्राथमिक शाला चारपारा के दीक्षा यादव ,प्राथमिक शाला झड़ीपुर के सुनील कुमार साहू, प्राथमिक शाला के रजनी बर्मन, प्राथमिक शाला बार टिकरा के गणेश चंद्र सिंह कंवर ,प्राथमिक शाला नीमा के अनुराग कुमार, प्राथमिक शाला जीवालिया के प्रवीण लकड़ा ,प्राथमिक शाला तुंगा पारा के अंजली सिंह, प्राथमिक शाला बगदेवा के जमीला सिंह, प्राथमिक शाला कटाई पारा के रवि तिग्गा, प्राथमिक शाला लखनपुर के तनु पांडे, प्राथमिक शाला अमरपारा के रजनी साहू ,प्राथमिक शाला ठाकुर पारा के निम्मी वैष्णव, प्राथमिक शाला अरगोसी के सौरभ परमार, प्राथमिक शाला बरपाड़ा के मोतीलाल ,प्राथमिक शाला दामो कुंड के अमन कश्यप ,प्राथमिक शाला लखनपुर के चंचल, प्राथमिक शाला गणेशपुर के अभिषेक कुमार साहू ,प्राथमिक शाला लखनपुर के शिवा, प्राथमिक शाला आश्रम नेमा के राजेश कुमार, प्राथमिक शाला देव भुंडू के अजय यादव, प्राथमिक शाला के छोटू तेली ,प्राथमिक शाला रामपुर के तरुण कुमार, प्राथमिक शाला जगन्नाथपुर के सतीश कुमार, प्राथमिक शाला के आवेश कुमार, प्राथमिक शाला घूमकापारा के अंजलि लकड़ाप्राथमिक शाला केकरापारा के अनुराधा श्याम ,प्राथमिक शाला घंटाडीह के रोहित इक्का , प्राथमिक शाला के अनु सिंह, प्राथमिक शाला के सरोज धुर्वे, प्राथमिक शाला कारी छापर के, प्राथमिक शाला पोतेखार के प्रमिला , प्राथमिक शाला कुटिया के नीरज , प्राथमिक शाला बुढ़ापारा के कांत सिंह, प्राथमिक शाला के अंजनी सिंह, प्राथमिक शाला पंडोपाड़ा के देवमणि , प्राथमिक शाला के अजय कुमार पटेल प्राथमिक शाला दौड़ केसर के सुनील पटेल ,प्राथमिक शाला कोटा पर के श्वेता सोनी, प्राथमिक शाला साहू पारा के भुनेश्वरी सिंह ,प्राथमिक शाला के नेहा सिंह, प्राथमिक शाला कोडवारिया पारा के आशा तिर्की, प्राथमिक शाला के जुलिता ,, प्राथमिक शाला के गीता ,प्राथमिक शाला घोड़े बनवा के भानु प्रताप, प्राथमिक शाला के अनुपम शामिल हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share