Alok Chakrawal: स्टूडेंट्स रील से ज्यादा रीडिंग पर ध्यान केंद्रित करें, कुलपति प्रो0 आलोक चक्रवाल…
Alok Chakrawal: बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय नैक से ए$$ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग और केन्द्रीय ग्रंथालय तथा नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया, आईआईटी खड़गपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 जनवरी, 2025 को एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि प्रतिभागी युवा छात्र-छात्राएं एवं विद्यार्थी मोबाइल की रील पर समय व्यर्थ करने के बजाए स्वाध्याय पर ध्यान केन्द्रिंत करें। उन्होंने कहा कि डिजिटल संसाधनों को स्वयं के उन्नयन में प्रयोग करें। डिजिटल लाइब्रेरी के प्रयोग पर बल देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का है। ऐसे में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की यह कार्यशाला आप सभी के लिए उपयोगी एवं महत्वपूर्ण साबित होगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ए.एस. रणदिवे एवं डॉ. जी.ए. घनश्याम, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग रायपुर रहे। शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. सी.एस. वझलवार, कला विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. ब्रजेश तिवारी, ग्रंथपाल डॉ. ए.के. शर्मा एवं हिमांशु वर्मा, उच्च शिक्षा विभाग रायपुर, डॉ. बी. सूत्रधार, ग्रंथपाल, आईआईटी खड़गपुर एवं मनाली सेनगुप्ता वरिष्ठ आउटरीच प्रबंधक, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया उपस्थित रहे।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये। नन्हें पौधे से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन डॉ. ज्योति वर्मा ने दिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. संबित कुमार पाढ़ी ने कार्यशाला के विषय का प्रवर्तन किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति वर्मा ने तथा संचालन सुश्री मौइत्री ने किया। कार्यक्रम में कुल चार सत्र एवं क्विज का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कुल 190 प्रतिभागी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।